• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Who is Mukesh Dalal: 2024 लोकसभा चुनावों में जीतने वाले पहले सांसद सूरत के मुकेश दलाल के बारे में जानिए ?

Who is Mukesh Dalal सूरत। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम भले ही 4 जून को आएंगे लेकिन इससे पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी खबर आ गई है। सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश कुमार दलाल...
featured-img

Who is Mukesh Dalal सूरत। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम भले ही 4 जून को आएंगे लेकिन इससे पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी खबर आ गई है। सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश कुमार दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भणी का कल रविवार का नामांकन रद्द हो गया था। इसके बाद अन्य उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया जिसके बाद बीजेपी के मुकेश कुमार दलाल अब मैदान में अकेले ही रह गए और इस तरह वह निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

कौन हैं मुकेश दलाल?

मुकेश दलाल सूरत बीजेपी के महासचिव है। दलाल बीजेपी युवा मोर्चा में प्रदेश स्तर पर काम कर चुके हैं। मोढ वणिक समुदाय से आने वाले मुकेश जेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के काफी करीबी माने जाते हैं। वह वर्तमान में एसडीसीए समिति के सदस्य भी हैं।

वह सूरत नगर निगम (एसएमसी) के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके पूर्व दलाल एसएमसी में 3 बार पार्षद, 5 बार स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे। दलाल सूरत पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष हैं। उन्होंने कॉमर्स में स्नातक और एलएलबी, एमबीए फाइनेंस की पढ़ाई की है। दलाल 1981 से बीजेपी से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें :Betla National Park: झारखण्ड का यह एकमात्र नेशनल पार्क जंगली हाथी और बाघों के लिए है प्रसिद्ध, एक बार जरूर जाएँ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज