• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Amit Shah: नक्सलवाद से कितने दिन में मुक्त हो जाएगा छत्तीसगढ़? केंद्रीय गृह मंत्री ने क्या बताया?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द लाल आतंक से मुक्त होगा।
featured-img

Union Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (5 अप्रैल) छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। अमित शाह ने दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम महोत्सव में शिरकत की। (Union Home Minister Amit Shah) इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को लेकर बात की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर माता दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर यहां आया हूं। शाह ने कहा कि अगले साल तक नक्सलवाद खत्म हो जाए, हर गांव नक्सलीमुक्त होगा। इस पर काम चल रहा है।

'एक साल में खत्म हो जाएगा नक्सलवाद'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा का दौरा किया। अमित शाह यहां बस्तर पंडुम महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर माता दंतेश्वरी से प्रार्थना है कि अगले चैत्र नवरात्रि तक यहां से लाल आतंक का खात्मा हो जाए और बस्तर पूरी तरह समृद्ध हो जाए। शाह ने कहा कि हम लोग पूरे क्षेत्र को लाल आतंक यानी नक्सलवाद से मुक्त करने का काम करेंगे। अगले साल तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। हर  गांव नक्सलीमुक्त होगा। इस पर काम चल रहा है। इससे पहले उन्होंने माता दंतेश्वरी के दर्शन किए।

Union Home Minister Amit Shah

छत्तीसगढ़ दौरे पर क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कहा कि अब वह समय चला गया, जब यहां गोलियां चलती थीं और बम फटते थे। शाह ने कहा कि मेरा उन सभी नक्सल भाइयों से हथियार छोड़ने का आग्रह है, जिन भाइयों ने हाथ में हथियार ले रखे हैं। मैं उन सभी से हथियार छोड़ने का अनुरोध करता हूं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई खुश नहीं होता। उन्होंने कहा इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है। मगर विकास हथियार के साथ नहीं हो सकता। इसलिए नक्सली हथियार छोड़ें।

'नक्सलमुक्त गांव को मिलेंगे एक करोड़'

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक अहम घोषणा की है। जिसके मुताबिक अब जो गांव नक्सली को सरेंडर करवाएंगे, उस गांव को ना सिर्फ नक्सलमुक्त घोषित किया जाएगा। बल्कि विकास के लिए गांव को एक करोड़ की विकास निधि दी जाएगी। शाह ने कहा कि PM मोदी क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हैं। CM विष्णु देव राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं। अब तेंदूपत्ता का पैसा दलाल के पास नहीं जाता।अब बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने के कगार पर है और विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Population Control Bill: वक्फ बिल के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानून...! क्या बोलीं साध्वी ऋतंभरा ?

यह भी पढ़ें: UP: आयकर विभाग ने ऐसा क्या किया ? मथुरा के किसान के घर मच गया हड़कंप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज