नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर 23.1%, भारत में सबसे ज्यादा

जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर 23.1% तक पहुँच गई है, जो पूरे भारत में सबसे अधिक है। राज्य में 3.52 लाख युवा बेरोजगार हैं, जिनमें से 1.09 लाख ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
03:10 PM Nov 16, 2024 IST | Girijansh Gopalan
jk

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल जम्मू-कश्मीर राज्य में बेरोजगारी की दर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जम्मू-कश्मीर सरकार के रोजगार निदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक 2024 की पहली तिमाही के रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 3.52 लाख युवा बेरोजगार हैं। इनमें से 1.09 लाख युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट जो राज्य के बेरोजगारों का 31% हैं। जम्मू-कश्मीर से युवाओं के बेरोजगारी का ये आंकड़ा चौकाने वाला है।

बेरोजगारी दर 23.1 फीसदी

बता दें कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी की दर 23.1% है। जम्मू-कश्मीर की बेरोजगारी का ये आंकड़ा पूरे भारत में सबसे ज्यादा है। रोजगार निदेशक निसार अहमद वानी के मुताबिक 2023 की अंतिम तिमाही में बेरोजगार ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट्स की संख्या में 10,000 का इजाफा हुआ है।

खाली पदों पर भर्ती का इंतजार

जम्मू-कश्मीर सरकार के 2023 के आर्थिक सर्वेक्षण में बेरोजगारी दर में गिरावट दिखाई गई थी। वहीं 2019-20 में 6.7% से घटकर 2021-22 में यह 5.2% हो गई है। वहीं अक्टूबर-दिसंबर 2022 के लिए तिमाही शहरी बेरोजगारी दर 13.5% दर्ज की गई थी, जबकि राष्ट्रीय औसत 8.2% था. शिक्षा, कानून प्रवर्तन और लोक प्रशासन जैसे क्षेत्रों में 3 लाख से ज्यादा खाली पदों के बावजूद बेरोजगारी की समस्या बनी हुई है। इन खाली पदों के लिए योग्य उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

भर्ती प्रक्रियाओं में देरी

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की अध्यक्ष इंदु कंवल चिब ने बताया कि 2019 से अब तक 22,624 पदों पर चयन हो चुका है। इसके अलावा 874 पदों पर अभी भर्ती होना बाकी है और 4,921 पदों के लिए आने वाले हफ्तों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। राज्य के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण खाली पोस्टों में गृह विभाग (1,336 पद) स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा (415 पद), जल शक्ति (314 पद), और बिजली विभाग (292 पद) शामिल हैं। ये पद लंबे समय से खाली हैं, जिससे बेरोजगारी की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

बेरोजगारी दर घटाने की जरूरत

बता दें कि वहां के युवाओं की मांग है कि जम्मू-कश्मीर राज्य में बेरोजगारी के बढ़ते संकट और खाली सरकारी पदों को भरने के लिए सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे। युवाओं का कहना है कि अब जम्मू-कश्मीर में आई नई सरकार को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन के अवसरों को बढ़ाने की आवश्यकता है।

Tags :
Challenges faced by youth in J&KEconomic crisis in Jammu and KashmirGovernment initiatives for employment in J&KHighest unemployment rate in IndiaImpact of unemployment on J&K economyJobless youth in Jammu and KashmirReasons for high unemployment in J&KUnemployment in IndiaUnemployment in Jammu and KashmirYouth unemployment in Indiaजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू कश्मीर बेरोजगारी आंकड़ेजम्मू कश्मीर बेरोजगारी कारणजम्मू कश्मीर बेरोजगारी दरजम्मू कश्मीर बेरोजगारी समाचारजम्मू कश्मीर में बेरोजगारीजम्मू कश्मीर युवा बेरोजगारीजम्मू कश्मीर रोजगारनौकरियांभारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारीसरकारसरकारीसरकारी नौकरी Jammu and Kashmir unemployment rate

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article