UGC NET June 2024: इस दिन से शुरू होंगे यूजीसी नेट जून एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया, UGC अध्यक्ष ने दी जानकारी
UGC NET June 2024: नेट परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक काम की खबर है। जानकारी के अनुसार UGC NET June 2024 सेशन की परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। हर साल राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा 83 विषयों के लिए किया जाता है। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए साल में जून और दिसंबर में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने परीक्षा से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि जून सत्र की यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा।
UGC अध्यक्ष ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदेश कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एनटीए अगले सप्ताह जून 2024 सत्र के लिए नेट आवेदन प्रक्रिया शुरू करने पर काम कर रहा है। आवेदन प्रक्रिया हर बार की तहर ऑनलाइन मोड में ही किए जाएंगे। बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा का आयोजन 1 जून और 21 जून हो सकते है। परीक्षा का आवेदन पत्र राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। वहीं 83 विषयों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को संबंधित विषय में 55 फीसदी नंबरों के साथ मास्टर की डिग्री और OBC/SC/ST/PWD आरक्षित कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 50 फीसदी नंबरों के साथ मास्टर की डिग्री होनी आवश्यक है। वहीं आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,150 रुपये,General-EWS,OBC-NCL को 600 रूपये और SC, ST, PWD, Transgender के लिए 325 रूपये रखी गई है।
यह भी पढ़े:- Air India News: पायलट ने शराब के नशे में उड़ाई फ्लाइट, एयर इंडिया ने दिखाया बाहर का रास्ता