नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे बैग तलाशी विवाद के बीच CM एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर जांच का VIDEO आया सामने

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बैग की तलाशी के बाद आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हैलीकॉप्टर की जांच की गई।
10:06 PM Nov 13, 2024 IST | Shiwani Singh

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra election 2024) में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। चुनाव से पहले बैग चेकिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) और देवेंद्र फडणवीस के बैग की तलाशी के बाद आज सीएम एकनाथ शिंदे (cm eknath shinde) के हैलीकॉप्टर की जांच की गई। निर्वाचन अधिकारी ने पालघर के कोलवाडे पुलिस परेड ग्राउंड में हेलीपैड पर सीएम शिंदे के बैग की तलाशी ली।

हैलीकॉप्टर तलाशी का वीडियो भी आया सामने

सीएम शिंदे के हैलीकॉप्टर तलाशी का वीडियो (cm eknath shinde bag check video) भी सामने आया है। जिसमें निर्वाचन आयोग (election commission of india) के कर्मचारी सीएम शिंदे के हैलीकॉप्टर के हैलीपैड पर उतने के बाद उनके बैग और अन्य सामान की गहना से जांच कर रहे हैं। वीडियो में मुख्यमंत्री को चुनाव अधिकारियों के साथ बातचीत करते और उनके हेलीकॉप्टर व अन्य सामान की जांच करते साफ देखा जा सकता है।

फडणवीस और अजित पवार का बैग हो चुका है चेक

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार का भी बैग चेक किया था। वहीं जब चुनाव अधिकतारी ने शिवनेता ( यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया था, तो उन्होंने चुनाव आयोग पर जांच के नाम पर बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया था।

दो बार हुआ uddhav thackeray का बैग चेक

चुनाव आधिकारी ने उद्धव ठाकरे का दो बार बैग चेक किया था। जिसमें एक बार यवतमाल और दूसरी बार लातूर में। बैग की तलाशी होने पर उद्धव ठाकरे चुनाव अधिकारी पर भड़क गए थे। उन्होंने बैग चेकिंग का वीडियो भी शूट किया था। जिसमें चुनाव अधिकारी उनके सामान की जांच करते हुए नजर आ रहे थे।

वहीं जब चुनाव अधिकारी उनके सामान की जांच कर रहे थे, तब उद्धव ठाकरे ने पूछा था कि क्या उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवी (devendra fadnavis) और अजित पवार के बैग की तलाशी भी ली है। उन्होंने फिर आगे पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बैगों की भी जांच की गई थी, जब वे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आए थे।

चुनाव अधिकारी ने क्या कहा था?

उद्धव ठाकरें के दावों का जवाब देते हुए चुनाव अधिकारियों ने कहा कि 20 नवंबर को राज्य में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए सख्त मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया जा रहा है। जिसके तहत इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव अधिकारी नियमित रूप से किसी भी नेता के बैग या फिर हैलीकॉप्टर की अचानक से जांच करते हैं। ताकि मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार और नकदी के वितरण को रोका जा सके।

नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की हुई थी जांच

मंगलवार को लातूर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की जांच करते हुए चुनाव अधिकारियों का एक और वीडियो सामने आया था।

देवेंद्र फडणवीस ने उद्ध ठाकरे पर बोला हमला

वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्ध ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी ने एक वीडियो साझा किया। वीडियो में देवेंद्र फडणवीस के बैग की एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा उसी तरह जांच की गई जैसे उद्धव ठाकरे के बैग की जांच चुनाव अधिकारी ने की थी। उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए बीजेपी ने टिप्पणी की कि कुछ नेताओं को दिखावा करने की आदत होती है।

'बैग की जांच में क्या गलत है?'

फडणवीस ने कहा, "बैग की जांच में क्या गलत है? हमारे बैग की भी चुनाव प्रचार के दौरान जांच हुई और इतनी हताशा की कोई आवश्यकता नहीं थी। मैंने पूरी तरह सहयोग किया और मानता हूं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कदम आवश्यक हैं। हम सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए और हमारे लोकतंत्र की अखंडता बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए।"

'हमारे कार्यकर्ता सत्ता में बैठे नेताओं की जांच करेंगे'

गौरतलब है कि साल 2022 में शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद मुख्यमंत्री पद से हटे उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि चुनाव अधिकारी सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं के बैग की जांच नहीं करते तो 'महा विकास अघाड़ी' के कार्यकर्ता उनकी जांच करेंगे।

उद्धव ठाकरे के बयान का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी एक वीडियो साझा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके बैग की भी चुनाव अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी।

20 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। मतों की गिनती तीन दिन बाद 23 नवंबर को आएगी।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में अमित शाह की हुंकार, कहा- 'इंदिरा जी स्वर्ग से उतर आएंगी तब भी नहीं लौटेगा आर्टिकल 370'

Tags :
Ajit PawarCM Eknath Shindecm eknath shinde bag check videoDevendra FadnavisElection Commission of IndiaMaharashtra Election 2024Uddhav Thackerayuddhav thackeray's bag checkuddhav thackeray's bag checking controversyअजित पवारउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे बैंग जांचउद्धव ठाकरे बैग जांच विवादचुनाव अधिकारीचुनाव आयोगदेवेंद्र फडणवीसमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावसीएम एकनाथ शिंदे बैग जांच वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article