• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बरसाना में होली के नाम पर हुड़दंग! तुषार शुक्ला का फूटा गुस्सा – ‘लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स को ही टारगेट क्यों करते हो?’

एक्टर-ब्लॉगर तुषार शुक्ला ने बरसाना होली में महिलाओं संग अश्लीलता करने वालों की पोल खोली, वायरल वीडियो में कड़ा संदेश दिया।
featured-img

Holi Misconduct With Womens: होली का त्योहार एक-दूसरे को रंग लगाकर प्यार बांटने का होता है, लेकिन कुछ लोग इस मौके पर भी ऐसी हरकतें करते हैं, जो शर्मसार करने वाली होती हैं। बरसाना की मशहूर लट्ठमार होली के दौरान महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वालों की पोल ब्लॉगर तुषार शुक्ला ने खोली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने होली का फायदा उठाकर महिलाओं और लड़कियों से बदसलूकी करने वालों की करतूतों को उजागर किया है।

"क्या आपके घर में मां-बहन नहीं हैं?" तुषार शुक्ला का सख्त संदेश

वायरल वीडियो में तुषार शुक्ला कहते दिख रहे हैं कि"मैं आज होली खेलने बरसाना गया था। सब कुछ ठीक था, लेकिन मेरा एक सवाल है, क्या बरसाना में सिर्फ लड़कियां ही होली खेलने जाती हैं? आप सीधे उनके प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाते हैं, क्या आपके घर में मां-बहन नहीं हैं?" उन्होंने आगे कहा, "कृपया ऐसी हरकतों की वजह से ऐसी जगह को बदनाम न करें।"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tushar Shukla (@yayin_shukla)

महिलाओं के साथ अश्लीलता पर सोशल मीडिया पर भड़के लोग

तुषार शुक्ला के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग महिलाओं के साथ ऐसी घटिया हरकत करने वालों को जी भरकर गालियां दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इन हरकतों की वजह से हमारा ब्रज बदनाम हो गया है। बहनों, मत आओ, मैं खुद ब्रजवासी हूं और ये सब देखा है, राधे राधे।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसे नीच लोग भगवान के इस पवित्र स्थान का नाम खराब करते हैं। वहां की महिलाओं को ऐसी नीच हरकत करने वालों को जूतों से जवाब देना चाहिए।"

बरसाना की पवित्र लट्ठमार होली को बदनाम करते कुछ लोग?

बरसाना की लट्ठमार होली दुनिया भर में मशहूर है। यहां की होली राधा-कृष्ण के प्रेम की याद दिलाती है। इस दौरान महिलाएं पुरुषों को प्रेम रूपी लाठियों से मारती हैं और पुरुष खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, कुछ लोग इस पवित्र त्योहार का गलत फायदा उठाकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हैं, जो वाकई निंदनीय है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tushar Shukla (@yayin_shukla)

वहीं तुषार शुक्ला के वीडियो ने बरसाना होली के दौरान महिलाओं के साथ हो रही अश्लील हरकतों को उजागर किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी हरकतों से बचें और त्योहार की पवित्रता को बनाए रखें। सोशल मीडिया पर लोगों ने भी ऐसे लोगों की निंदा की है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

यह भी पढ़ें :

'अगर हम एक हैं तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती', होली के मौके पर CM योगी का संदेश

आज है रंगों का पर्व होली, मस्ती के सराबोर में डूब लोग लगाएंगे एक दूसरे को गले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज