नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Trump Traffic News: रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत की GDP पर कितना असर?

Trump Traffic News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 'रेसिप्रोकल टैरिफ' के तहत नए टैरिफ की घोषणा की।
02:38 PM Apr 03, 2025 IST | Ritu Shaw

Trump Traffic News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 'रेसिप्रोकल टैरिफ' के तहत नए टैरिफ की घोषणा की, जिससे वैश्विक व्यापार पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। इस टैरिफ नीति के तहत अमेरिका ने लगभग सभी देशों से होने वाले आयातों पर 10% तक का टैरिफ लगाया है, जबकि कुछ देशों पर इससे भी ज्यादा शुल्क लगाया गया है। ट्रंप ने इस फैसले को अमेरिका की 'आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा' करार दिया है।

भारत पर 26% टैरिफ, चीन पर सबसे ज्यादा असर

ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयातित सामानों पर 26% का टैरिफ लगाया है, जो यूरोपीय संघ (20%), जापान (24%) और दक्षिण कोरिया (25%) से अधिक है। वहीं, व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी चीन को सबसे बड़ी मार झेलनी पड़ी है, क्योंकि वहां से आयातित वस्तुओं पर कुल 54% तक का टैरिफ लगा दिया गया है। चीन पर पहले ही 20% टैरिफ था, जिसे अब 34% अतिरिक्त बढ़ाकर कुल 54% कर दिया गया है।

कई देशों की अर्थव्यवस्था पर गहराए संकट के बादल

ट्रंप के इस टैरिफ अटैक के बाद कई देशों ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है, जबकि कुछ देश अभी भी प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। इस टैरिफ वॉर के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर मंदी का खतरा मंडरा रहा है। यदि अन्य देश भी जवाबी शुल्क लगाते हैं, तो इसका प्रभाव जीडीपी पर और भी अधिक देखने को मिल सकता है।

भारत की जीडीपी पर कितना असर?

विश्लेषकों के अनुसार, भारत पर 26% टैरिफ लगाए जाने के बावजूद जीडीपी पर इसका मामूली प्रभाव ही पड़ेगा। 'न्यू इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिना किसी जवाबी शुल्क के, भारत की अर्थव्यवस्था पर मात्र 0.01% का प्रभाव पड़ेगा। कुछ अर्थशास्त्री मानते हैं कि भारत की जीडीपी में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट (0.05% से 0.10%) तक की गिरावट आ सकती है। अगर टैरिफ का प्रभाव और अधिक बढ़ता है, तो यह गिरावट 0.20% तक पहुंच सकती है।

सबसे ज्यादा नुकसान किसे?

हालांकि, ट्रंप ने पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको पर कोई नया टैरिफ नहीं लगाया है, लेकिन फरवरी में ही वहां से आने वाले सामानों पर 25% टैक्स लगाया जा चुका है। बावजूद इसके, सबसे ज्यादा नुकसान मैक्सिको को होने की संभावना जताई जा रही है। विश्लेषकों के अनुसार, मैक्सिको की जीडीपी में 2% तक की गिरावट आ सकती है, जिससे उसे करीब 36.4 अरब डॉलर का नुकसान होगा।

किस देश की जीडीपी को कितना नुकसान?

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, कई देशों की अर्थव्यवस्था इस नए टैरिफ से प्रभावित होगी:

वैश्विक व्यापार के लिए खतरे की घंटी?

अगर दुनियाभर के देश इस टैरिफ के जवाब में अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाते हैं, तो वैश्विक व्यापार को बड़ा झटका लग सकता है। इससे वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ सकती है और कई देशों की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान हो सकता है। आने वाले समय में यह देखना अहम होगा कि देश इस नई व्यापार नीति का जवाब कैसे देते हैं और क्या यह टैरिफ वॉर और भी गंभीर रूप ले सकता है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Thailand Visit: पीएम मोदी का बैंकॉक में शानदार स्वागत, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Tags :
Donald TrumpGDPindian gdpReciprocal TariffTrump Reciprocal tariffTrump Traffic News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article