नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को सौंपी FBI चीफ की जिम्‍मेदारी, कभी ISIS आतंकी अल-बगदादी का किया था खात्मा

अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बेहद विश्वसनीय भारतीय मूल के साथी काश पटेल को एफबीआई यानी फेडरल ब्‍यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्‍टर के रूप में चुना है।
03:38 PM Dec 01, 2024 IST | Girijansh Gopalan
काश पटेल होंगे FBI चीफ

अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर रहे हैं। इसी क्रम में बीते शनिवार को ट्रंप ने अपने भारतीय मूल के साथी काश पटेल को एफबीआई यानी फेडरल ब्‍यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्‍टर के रूप में चुना है। आज हम आपको बताएंगे कि काश पटेल कौन है और उनका नाम किन बड़े प्रोजेक्ट में जुड़ा हुआ है।

कौन है काश पटेल

बता दें कि काश पटेल का पूरा नाम कश्‍यप पटेल है। काश पटेल के माता-पिता का जीवन युगांडा में बीता है। उनके पिता 1970 के दशक में बेहतर जीवन की तलाश में अमेरिका आ गए थे। जिसके बाद साल 1980 में काश पटेल का जन्‍म न्‍यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था। उन्‍होंने वहां पर कानून की पढ़ाई की थी। काश पटेल शुरू से ही नस्लवाद विरोधी माने जाते हैं। काश ने इससे पहले ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉज से अंतरराष्‍ट्रीय कानून में सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया था। वहीं काश पटेल ने कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया है। इससे पहले राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक के रूप में भी काश काम कर चुके हैं।

ट्रंप के बेहद विश्वासपात्र

काश पटेल ट्रंप के बेहद विश्‍वासपात्र लोगों में से एक हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप काश FBI के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे’ काश एक शानदार वकील, इंवेस्टिगेटर और ‘अमेरिका फर्स्ट’ वॉरियर हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने और न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है।

आतंकियों के खिलाफ की कई कार्रवाई

काश पटेल को डोनाल्‍ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान भी अहम जिम्‍मेदारियां सौंपी गई थी। तब उन्‍होंने ISIS, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे अल-कायदा नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। कहा जाता है कि बस यहीं से काश पटेल ट्रंप की नजरों में आ गये थे। उन्‍होंने अमेरिकी बंधकों को वापस स्‍वदेश लाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा कश्‍यप पटेल ने इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ वकील के रूप में भी काम किया था।

वकालत में एक्सपर्ट

काश पटेल ने अमेरिका की राज्य और संघीय अदालतों में हत्या, तस्करी जैसे केस लड़े हैं। द अटलांटिक न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक काश पटेल को बताया गया है कि वो डोनाल्‍ड ट्रम्प के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दावा किया गया क‍ि ट्रम्प ने अपने प्रशासन के अंतिम हफ्तों में पटेल को सीआईए का उप निदेशक नियुक्त करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। वहीं पिछले साल युवा रिपब्लिकन्‍स के एक समारोह में ट्रम्प ने पटेल के लिए एक संदेश दिया था, जिसमें कहा गया था ‘तैयार हो जाओ, काश.. तैयार हो जाओ’।

Tags :
AmericaDirector of Federal Bureau of InvestigationDonald TrumpFBIFBI ChiefFBI चीफIndian originIndian origin friend Kash PatelISIS terrorist Al-BaghdadiISIS आतंकी अल-बगदादीKash PatelKashyap PatelPresident Donald Trumpअमेरिकाआईएसआईएस आतंकी अल बगदादीएफबीआईकश्यप पटेलकाश पटेलडोनाल्ड ट्रंपफेडरल ब्‍यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डायरेक्‍टरभारतीय मूलभारतीय मूल के साथी काश पटेलराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article