• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

चल पड़ी ‘नमो भारत’ ट्रेन, इस ऐप को डाउनलोड करने पर मिलेंगे 50 रूपए साथ ही हर टिकट पर मिलेगी 10% की छूट

एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि 'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप से डिजिटल क्यूआर टिकट का इस्तेमाल बढ़ेगा। इससे यात्रियों को पेपरलेस टिकट के जरिए सफर करना आसान और सुविधाजनक होगा।
featured-img
नमो भारत ट्रेन

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के एक हिस्से पर अब नमो भारत ट्रेनें चलने लगी हैं। फिलहाल ये ट्रेनें मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच चल रही हैं। जल्द ही इसे दिल्ली के न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से जोड़ दिया जाएगा।

इसके साथ ही, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अगर यात्री नमो भारत ट्रेन की  'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप से टिकट खरीदते हैं, तो उन्हें 10% की छूट मिलेगी। इसे 'लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम' के तहत लाया गया है।

Namo Bharat Trains

साहिबाबाद के RRTS स्टेशन से की गई शुरुआत

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक, शलभ गोयल ने शनिवार को साहिबाबाद क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) स्टेशन पर एक नई पहल की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने ‘नमो भारत टाइम्स’ नामक द्वि-मासिक यात्री समाचार पत्रिका का पहला संस्करण भी जारी किया।

टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपए पर मिलेंगे 10 पैसे 

यात्रियों को अब नमो भारत ट्रेन में सफर करने पर खास फायदा मिलेगा। हर बार जब आप टिकट खरीदेंगे, तो खर्च किए गए हर एक रुपये पर आपको एक लॉयल्टी पॉइंट मिलेगा। इन पॉइंट्स की कीमत 0.10 रुपये (10 पैसे) होगी, और ये आपके खाते में जमा हो जाएंगे। आप इन पॉइंट्स को अगली बार टिकट खरीदते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

Namo Bharat Trains

मोबाइल में आएगा टिकट का QR कोड 

इस पहल से यात्रियों को पैसे की बचत होगी और सफर भी आसान बनेगा। ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप के जरिए डिजिटल क्यूआर टिकट का इस्तेमाल बढ़ेगा, जिससे पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा मिलेगी और यात्रा और भी सरल हो जाएगी।

आरआरटीएस कनेक्ट डाउनलोड करने पर मिलेंगे 50 रुपये

ऐप डाउनलोड करने पर हर नए यूज़र को 50 रुपये मिलेंगे, जो 500 लॉयल्टी पॉइंट्स के बराबर हैं। अगर आप किसी नए यूज़र को 'आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप इस्तेमाल करने के लिए रेफर करते हैं, तो आपको भी 500 अतिरिक्त लॉयल्टी पॉइंट्स मिल सकते हैं। ये पॉइंट्स आपको मिलने की तारीख से एक साल तक वैध रहेंगे, जिससे आप ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करें और सफर का आनंद लें।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज