टिकट नहीं, पास दिखाकर AC कोच में चढ़ी मैडम, TTE ने 2 मिनट में समझाया नियम!
ट्रेन में बिना टिकट सफर करना तो जैसे कुछ लोगों की आदत सी बन गई है। हर कोई जानता है कि ये गैरकानूनी है, फिर भी टिकट लेने की जहमत कौन उठाए? नतीजा? TTE और यात्री के बीच तू-तू मैं-मैं। ऐसा ही एक ताजा वाकया सामने आया है, जहां एक महिला बिना टिकट AC कोच में चढ़ गईं और TTE से बहस ठान ली। वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं।
MST पास पर शुरू हुई तकरार
ये वायरल वीडियो करीब 3 मिनट का है, जिसमें एक महिला यात्री और TTE के बीच MST (मंथली सीजन टिकट) की वैलिडिटी पर गजब की बहस चल रही है। महिला TTE को समझाने की कोशिश कर रही हैं कि उनका पास हर कोच में काम करता है। जब TTE ने कहा, "हां, मैं क्यों समझूंगा?" तो मैडम का टोन थोड़ा नरम पड़ गया। फिर वो बोलीं, "ये मेरा टिकट है, रेलवे वालों ने दिया है, मैं किसी भी कोच में सफर कर सकती हूं।"
TTE ने सीनियर से करवाई बात, खुली पोल
महिला की बात सुन TTE ने तुरंत अपने सीनियर को फोन लगाया और स्पीकर पर सारी बात रख दी। TTE ने बताया, "मैडम फर्स्ट AC का पास लेकर सेकंड AC में बैठी हैं और कह रही हैं कि ये वैलिड है।" सीनियर ने दो टूक जवाब दिया, "ऐसा कुछ नहीं होता। MST पास सिर्फ AC चेयर कार और जनरल बोगी में वैलिड है, किसी AC कोच में नहीं।" बस, मैडम की सारी दलीलें धरी की धरी रह गईं।
सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया धमाल
इस वीडियो को X पर 22 हजार से ज्यादा व्यूज और 350 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट्स में खूब चटखारे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मैडम, TTE से नियम-कानून की बहस मत करो, उल्टा पड़ेगा।" दूसरे ने चेतावनी दी, "ज्यादा मत बोलिए, TTE आपके खिलाफ एक्शन ले सकता है।" बता दें, MST पास सिर्फ जनरल बोगी, पैसेंजर ट्रेन और मेमू ट्रेनों में ही मान्य होता है। AC कोच में इसका कोई काम नहीं। ऐसे में TTE को आपके खिलाफ कार्रवाई करने का पूरा हक है।
ये भी पढ़ें:Today's History: जानें 25 अप्रैल के इतिहास से जुड़ी हर एक डिटेल
.