नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रील बनाने रेलवे ट्रेक पर लेटा लड़का, ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, वीडियो हुआ वायरल

उन्नाव का एक लड़का रील बनाने के चक्कर में ट्रेन के नीचे लेट गया! वायरल वीडियो देख लोग भड़के, बोले- भाई को सजा दो। जान जोखिम में डालने का ये स्टंट देखें।
02:17 PM Apr 09, 2025 IST | Girijansh Gopalan

सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत कुछ लोगों के सिर पर इस कदर चढ़ा है कि वो अपनी जान की परवाह तक नहीं करते। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बताया जा रहा ये क्लिप एक 22-25 साल के लड़के का है, जो रील बनाने के चक्कर में चलती ट्रेन के नीचे लेट गया। हां भाई, आपने सही सुना- पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और वो हाथ में फोन पकड़े पड़ा रहा। अब लोग इसे देखकर गुस्से में हैं और सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।

रेलवे ट्रैक पर लेटकर बनाई रील, ऊपर से ट्रेन गुजरी

वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़का पहले रेलवे ट्रैक के पास खड़ा है। फिर अचानक फोन हाथ में लिए वो ट्रैक के बीचों-बीच लेट जाता है। अभी तक तो ठीक था, लेकिन अगले पल जो हुआ, वो देखकर किसी के भी पसीने छूट जाएं। तेज रफ्तार ट्रेन आती है और लड़के के ऊपर से गुजर जाती है। वो शांत लेटा रहता है, जैसे कुछ हुआ ही न हो। ट्रेन के जाने तक फोन हाथ में थामे वो रील बनाता रहा। खबर है कि पुलिस ने इसे पकड़ लिया है, और अब लोग इस पर भड़के हुए हैं।

 

उन्नाव का वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, लोगों के बीच हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला यूपी के उन्नाव का है। कुछ यूजर्स इसे देखकर गुस्सा吐 रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं- "यूपी वाले तो जिगरे में सबसे आगे हैं।" लेकिन भाई, ऐसा स्टंट करना कहां की समझदारी है? जान जोखिम में डालकर लाइक्स बटोरने का ये तरीका किसी को भी पसंद नहीं आ रहा।

यूजर्स बोले- ऐसा इलाज करो कि ट्रेन देखते ही कांपे

‘Ghar ke kalesh’ नाम के X अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। लाइक्स भी खूब बटोर रहा है। यूजर्स के रिएक्शन भी कम मजेदार नहीं हैं। कोई कह रहा है, “ऐसी औलाद से तो बिना औलाद रहना बेहतर है।” दूसरा बोला, “इसे तो सख्त सजा मिलनी चाहिए।” एक और यूजर ने तंज कसा, “ऐसा सबक सिखाओ कि ट्रेन का नाम सुनते ही हाथ-पैर कांपने लगें।” मतलब साफ है, लोग इस हरकत से नाराज हैं और चाहते हैं कि ऐसा दोबारा कोई न करे।

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु के स्कूली बच्चों का डांस वीडियो हुआ वायरल, 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

 

Tags :
dangerous stuntlegal actionPolice Arrestpublic reactionsocial media reelstrain stuntUnnao newsuttar pradeshviral videoX postउत्तर प्रदेशउन्नाव समाचारएक्स पोस्टकानूनी कार्रवाईखतरनाक स्टंटजनता की प्रतिक्रियाट्रेन स्टंटपुलिस गिरफ़्तारीवायरल वीडियोसोशल मीडिया रील्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article