नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Train Fire News: बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप

Train Fire News: मुसाफिरों से भरी बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) के एक हिस्से में रविवार शाम को अचानक आग लग गई।
10:50 PM Apr 06, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Train Fire News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां मुसाफिरों से भरी बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) के एक हिस्से में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते ही ट्रेन में बैठे मुसाफिरों में हड़बड़ाहट मच गई। इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया। रेलवे के एक अधिकारी ने आग लगने की इस घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और अग्निकांड में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

ऐसे लगी ट्रेन में आग

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने आग लगने की घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20846) की ‘पावर कार’ (ट्रेन का वह हिस्सा जिससे रेलगाड़ी में बिजली की आपूर्ति की जाती है) में आग लग गई थी। आग लगने की यह घटना तराना और ताजपुर स्टेशनों के बीच शाम पांच बजे के आस-पास हुई। उन्होंने बताया कि फिलहाल ‘पावर कार’ में लगी आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, मरम्मत के बाद ट्रेन को शाम साढ़े छह बजे गंतव्य के लिए रवाना भी कर दिया गया।

आग लगने से कोई हताहत नहीं

रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अग्निकांड के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी इस घटना के कारण की जांच में जुटे हैं। इससे पहले बीते बुधवार की रात कुर्ला स्टेशन पर एक खाली उपनगरीय ट्रेन से धुआं निकलने के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। इस दौरान कई यात्रियों ने घबराकर प्लेटफॉर्म से रेल पटरी पर छलांग लगा दी थी।

हालांकि, मध्य रेलवे के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि किए बिना कहा कि सीएसएमटी से पनवेल जा रही 6:57 बजे की उपनगरीय ट्रेन को वडाला रोड स्टेशन पर 'व्हील लॉक' की समस्या के कारण रोका गया था और बाद में कुर्ला यार्ड भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: हंसती-हंसती Farewell Speech दे रही थी लड़की, अगले पल पड़ा दिल का दौरा, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: Donald Trump Wealth: डोनाल्ड ट्रम्प की संपत्ति एक साल में डबल ! खराब दौर से कैसे लौटे ट्रम्प के अच्छे दिन ?

Tags :
Bikaner Bilaspur Superfast ExpressFireFire in Trainmadhya pradeshTrain Fire NewsUjjainआगउज्जैनट्रेन में लगी आगबीकानेर बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनमध्य प्रदेशरतलाम मंडल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article