नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Train Accident: कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की तत्काल एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके साथ ही, दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर भेजी गईं।
03:05 PM Mar 30, 2025 IST | Sunil Sharma

Kamakhya Express Train Accident: ओडिशा के खुरदा मंडल में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कामाख्या एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा पूर्वी तट रेलवे के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में हुआ। घटना में किसी भी यात्री के घायल होने या मृत होने की खबर नहीं है।

हादसे की खबर मिलते ही राहत कार्य हुए शुरू

हादसा रविवार सुबह 11:54 बजे हुआ, जब एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी कमाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) बेंगलुरु से गुवाहाटी की ओर जा रही थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना खुर्दा रोड डिवीजन में हुई, जो पूर्वी तट रेलवे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की तत्काल एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके साथ ही, दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर भेजी गईं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, और इस पर जांच जारी है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने की घटना की पुष्टि

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने भी कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। साथ ही दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं एवं मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

प्रभावित ट्रेनों के रूट बदले, यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलवे प्रशासन ने इस घटना (Kamakhya Express Train Accident) के बाद यात्रियों और उनके परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8991124238 जारी किया है, ताकि वे किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकें और उनका मार्गदर्शन हो सके। हादसे के कारण, कई प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, उनमें 12822 धौली एक्सप्रेस, 12875 नीलाचल एक्सप्रेस, 22606 पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों से संचालित की जा रही हैं। रेलवे प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है और राहत कार्य को गति देने के साथ ही यात्रीगण को कोई कठिनाई न हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Ujjain New Train: उज्जैन को मिली नई ट्रेन की सौगात, रंग लाया सांसद का प्रयास!

Amit Shah Statement: 15-20 साल तक देश की सत्ता पर किसी का नंबर नहीं लगने वाला, जो करना है, हमें ही करना है: अमित शाह

चुनावी रण में उतरे प्रशांत किशोर? राहुल गांधी संग बैठक के बाद क्या बदलेगा INDIA ब्लॉक का समीकरण?

Tags :
indian railwayKamakhya Express derailmentKamakhya Express NewsKamakhya Express Train Accident News in HindiOdisha NewsOdisha train accidentRailway Newstrain accidentओडिशा रेल हादसाकामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरीट्रेन हादसारेलवे समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article