नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Top Medical Colleges: 12वीं के बाद डेंटिस्ट बनने का सपना? जानिए देश के टॉप डेंटल कॉलेज

Top Medical Colleges: अगर आप में डॉक्टर बनकर लोगों की मुस्कान संवारना चाहते हैं, तो यहां टॉप डेंटिस्ट कॉलेज के लिस्ट दिए गए हैं।
04:41 PM Mar 24, 2025 IST | Ritu Shaw

Top Medical Colleges: अगर आप 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और करियर में डॉक्टर बनकर लोगों की मुस्कान संवारना चाहते हैं, तो डेंटिस्ट बनना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। डेंटिस्ट बनने के लिए सबसे जरूरी है अच्छे कॉलेज का चयन, जहां से पढ़ाई कर आप अपने सपनों को ऊंची उड़ान दे सकें। अक्सर स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि देश में कौन से डेंटल कॉलेज सबसे अच्छे हैं।

इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लाए हैं NIRF रैंकिंग 2024 के आधार पर देश के टॉप 4 डेंटल कॉलेजों की लिस्ट। इन संस्थानों में पढ़ाई करना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है, लेकिन यहां दाखिला पाना आसान नहीं है। इसके लिए मेहनत और लगन के साथ तैयारी करनी पड़ती है।

देश के टॉप 4 डेंटल कॉलेज (NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार)

1. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई

यह संस्थान NIRF रैंकिंग में पहले स्थान पर चेन्नई में स्थित है। डेंटल एजुकेशन के लिए यह कॉलेज बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुभवी फैकल्टी के लिए जाना जाता है।

2. मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, मणिपाल

दूसरे स्थान पर मणिपाल का यह कॉलेज है, जो डेंटल फील्ड में अपनी शानदार पढ़ाई और रिसर्च के लिए मशहूर है। यहां से पासआउट स्टूडेंट्स देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं।

3. डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे

तीसरे स्थान पर पुणे का डी वाई पाटिल विद्यापीठ है। यह संस्थान भी डेंटल स्टडी के लिए देशभर में लोकप्रिय है और यहां एडमिशन के लिए हर साल हजारों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं।

4. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ

चौथे स्थान पर उत्तर प्रदेश की शान कही जाने वाली KGMU, लखनऊ है। यहां डेंटल की पढ़ाई के साथ-साथ शानदार क्लिनिकल एक्सपीरियंस भी मिलता है, जो स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज में मास्टर बनाता है।

डेंटिस्ट बनने के लिए क्या करें?

अगर आप डेंटिस्ट बनना चाहते हैं, तो आपको BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) कोर्स करना होगा। यह कोर्स 5 साल का होता है जिसमें 4 साल पढ़ाई और 1 साल इंटर्नशिप शामिल है। BDS के बाद ही आप एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट बनते हैं और प्रैक्टिस कर सकते हैं।

एडमिशन के लिए करना होगा कड़ा मुकाबला

इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेना आसान नहीं है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में बैठते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही चुनिंदा स्टूडेंट्स को इन प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिल पाता है। अगर आप भी डेंटिस्ट बनने का सपना देखते हैं, तो आज से ही अपनी तैयारी में जुट जाइए। मेहनत और लगन के साथ आप भी इन टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Comedy Club: कुनाल कामरा के शो के बाद बीएमसी की बड़ी कार्रवाई, स्टूडियो पर चला बीएमसी का हथौड़ा

Tags :
best dental college in indiabest medical college in indiatop 4 dental colleges in indiatop dental colleges in indiaTop Medical Collegetop medical colleges in indiaदेश के टॉप 5 मेडिकल कॉलेजदेश के बेस्ट मेडिकल कॉलेजभारत के टॉप मेडिकल कॉलेजभारते के बेस्ट मेडिकल कॉलेज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article