नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहाड़ दिखाकर सालाना लाखों रुपए कमाता है ये शख्स, जानें कैसे करता है कमाई?

शियाओ चेन पहाड़ दिखाकर सालाना 36 लाख रुपये कमाता है। जानिए कैसे उसने अपने हुनर से सफलता की नई मिसाल कायम की।
05:17 PM Mar 23, 2025 IST | Girijansh Gopalan

हर इंसान चाहता है कि उसके पास अच्छे-खासे पैसे हों, ताकि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं। लेकिन चीन के एक शख्स ने अपनी मेहनत और हुनर से ऐसा कमाल कर दिखाया है कि लोग हैरान हैं। ये शख्स पहाड़ दिखाकर सालाना 36 लाख रुपये कमा रहा है। यह कहानी है चीन के शांदोंग प्रांत में रहने वाले 26 वर्षीय शियाओ चेन की, जो माउंट ताई पर टूरिस्ट गाइड का काम करता है।

क्या है शियाओ चेन का काम?

शियाओ चेन माउंट ताई पर टूरिस्ट गाइड का काम करता है। वह पर्यटकों को पहाड़ की चोटी तक ले जाता है और उन्हें रास्ता दिखाता है। इसके अलावा, जब टूरिस्ट थक जाते हैं और आगे चढ़ने में असमर्थ होते हैं, तो चेन उन्हें अपने कंधे पर बैठाकर चोटी तक ले जाता है। इसके बदले में वह पर्यटकों से अतिरिक्त पैसे चार्ज करता है।
चेन एक दिन में दो बार माउंट ताई की चढ़ाई करता है और हर बार 83 डॉलर (लगभग 7000 रुपये) कमाता है। इस तरह वह महीने में आसानी से तीन लाख रुपये कमा लेता है। सालाना कमाई की बात करें तो यह रकम 36 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। यह कमाई किसी अच्छे कॉरपोरेट जॉब के सालाना पैकेज से भी ज्यादा है।

कैसे शुरू हुआ ये सफर?

शियाओ चेन ने अपने काम के बारे में बताया कि वह 25 से 40 साल के टूरिस्टों को पहाड़ की चोटी तक ले जाता है। जो लोग बुजुर्ग होते हैं या चढ़ाई नहीं कर पाते, उन्हें वह अपने कंधे पर बैठाकर ले जाता है। इसके लिए वह अच्छी खासी फीस लेता है। चेन का कहना है, "मेरे इस टैलेंट के चलते लोग मेरी सर्विस को काफी पसंद करते हैं। यहां आने वाले टूरिस्ट अक्सर मुझे ढूंढ़ते हुए मेरे ठिकाने तक आ जाते हैं।" अपने काम को बढ़ाने के लिए चेन ने कुछ लोगों को अपने साथ रखना शुरू कर दिया है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को चोटी तक ले जा सके।

रील लाइफ में भी है हिट

शियाओ चेन सिर्फ रियल लाइफ में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी हिट है। वह अपने काम से जुड़े वीडियोज टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करता है, जहां उसके वीडियोज को लाखों लोग देखते हैं। चेन के वीडियोज में उसकी मेहनत और हुनर को देखकर लोग काफी प्रभावित होते हैं। माउंट ताई यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है और 5,029 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए चेन की सर्विस काफी मददगार साबित होती है।

क्या है माउंट ताई का महत्व?

माउंट ताई चीन के सबसे प्रसिद्ध पहाड़ों में से एक है। इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है। यह पहाड़ न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, बल्कि इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है। हर साल लाखों पर्यटक यहां आते हैं, जो चेन जैसे गाइड्स की मदद से पहाड़ की चोटी तक पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें:World TB Day 2025: TB संक्रमण में 17.7% की बड़ी गिरावट, कैसे संभव हुआ भारत का यह सफर?

Tags :
China Newschina tourismchinese workerhigh salary jobmount taimountain climbing jobssocial media startai mountain chinaTiktok Viraltourist guide chinatravel jobstrending jobunique jobunusual jobViral Newsxiao chenअनोखी नौकरीअसामान्य नौकरीउच्च वेतन वाली नौकरीचीन पर्यटनचीन समाचारचीनी कार्यकर्ताज़ियाओ चेनटिकटोक वायरलट्रेंडिंग नौकरीताई माउंटेन चीनपर्यटक गाइड चीनपर्वतारोहण नौकरियांमाउंट ताईयात्रा नौकरियांवायरल समाचारसोशल मीडिया स्टार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article