चलती ट्रेन में फोन छीनने की कोशिश, चोर को जनता ने बनाया चमगादड़!
भारत में ट्रेन का सफर तो हर कोई करता है। रोजाना लाखों-करोड़ों लोग रेल के डिब्बों में चढ़ते-उतरते हैं। लेकिन इनके बीच कुछ ऐसे भी शातिर होते हैं, जो मौका देखते ही आपकी जेब साफ कर दें। कोई सोने की चेन ले उड़े, कोई मोबाइल पर हाथ साफ करे, तो कोई आपका पर्स ही उड़ा ले। खासकर जब ट्रेन स्टेशन से निकलकर आउटर में पहुंचती है, तब तो चोरों की चांदी हो जाती है। झाड़ियों में छिपे ये शातिर, खिड़की या दरवाजे के पास बैठे यात्रियों का फोन झटक लेते हैं। लेकिन हर बार चोरों की दाल गलती नहीं। कभी-कभी जनता इनको ऐसा सबक सिखाती है कि वो उम्रभर याद रखते हैं। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है, जहां चोर को चोरी की कोशिश इतनी भारी पड़ी कि लोग उसे चमगादड़ बनाकर लटका दिए!
चोर को खिड़की पर लटकाया
हुआ यूं कि एक ट्रेन कहीं से गुजर रही थी। उसमें एक यात्री खिड़की के पास बैठा, आराम से फोन चला रहा था। तभी एक चोर ने मौका देखा और झपट्टा मारकर उसका फोन छीनने की कोशिश की। लेकिन इस बार चोर का प्लान फेल हो गया। फोन तो छिना नहीं, उल्टा चोर का हाथ यात्री के हत्थे चढ़ गया। बस फिर क्या, वहां मौजूद लोगों ने चोर की ऐसी खातिरदारी शुरू की कि वो देखते-देखते स्टार बन गया। पहले तो जनता ने उसे चांटों की बरसात से नहलाया। फिर इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसे खिड़की पर पकड़कर लटका दिया। कई किलोमीटर तक चोर यूं ही चमगादड़ की तरह हवा में झूलता रहा।
Near Bhagalpur Bihar, a snatcher was snatching a passenger's phone from a moving train, but he could not succeed in it and the passenger caught the snatcher and carried him hanging for about a kilometer pic.twitter.com/zUDUk8FRra
— BIMARU Kumari - North Hindian Parivar 🥺 (@BimaruKumari) April 8, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ये पूरा वाकया किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो को एक्स पर @BimaruKumari नाम के पेज से शेयर किया गया है। अब तक इसे 7.9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। कोई मजेदार कमेंट कर रहा है, तो कोई चोर की हालत पर हंस रहा है।
लोगों के मस्त कमेंट्स
वीडियो पर कमेंट्स की बरसात हो रही है। एक यूजर ने लिखा, "ट्रेन की स्पीड जब तेज थी, तब छोड़ देना था।" दूसरे ने चुटकी ली, "दीदी, तमिलनाडु में तो ये रोज का ड्रामा है।" एक और शख्स ने मजे लेते हुए लिखा, "1 किलोमीटर में इसका 1 किलो खून तो कम हुआ होगा।" कुल मिलाकर जनता चोर की इस हालत को देखकर खूब हंस रही है।
ये भी पढ़ें:पंखे से AC जैसी ठंडी हवा पाने के लिए बंदे ने बैठाया कमाल का जुगाड़,वीडियो देख दंग रह जाओगे
.