• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पिता की अंतिम विदाई में कब्र में गिरा पूरा परिवार, वायरल वीडियो देख लोग हैरान

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक शख्स के अंतिम संस्कार के वक्त ऐसा डरावना हादसा हुआ कि पूरा परिवार ताबूत समेत कब्र में जा धड़ा।
featured-img

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक शख्स के अंतिम संस्कार के वक्त ऐसा डरावना हादसा हुआ कि पूरा परिवार ताबूत समेत कब्र में जा धड़ा। ये चौंका देने वाला वाकया पिछले महीने का है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग देखकर सन्न हैं और बोले जा रहे हैं- यार, ये तो किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं!

कब्र में ताबूत के साथ धंस गए सब

21 मार्च को बेंजामिन एविलेस नाम का एक बंदा दिल की बीमारी से चल बसा। डेली मेल की खबर के मुताबिक, उसे ग्रीनमाउंट कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारी थी। परिवार वाले ताबूत को कब्र तक ले जा रहे थे कि अचानक नीचे का प्लेटफॉर्म टूट गया और सब ताबूत सहित कब्र में समा गए। हादसे में लोगों के हाथ-पैर, पीठ चोटिल हो गए। सबसे खराब हालत बेंजामिन के बेटे की हुई, जो ताबूत के नीचे दब गया और कीचड़ में बेहोश हो गया।

बहन ने बयां किया दर्द

बेंजामिन की सौतेली बेटी मैरिबेल रोड्रिगेज ने बताया, “मेरा भाई ताबूत के नीचे फंस गया था। उसका चेहरा कीचड़ में धंस गया और वो बेहोश पड़ा था। सब चिल्ला रहे थे।” उसका कहना है कि प्लेटफॉर्म पहले से कमजोर था, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया।

परिवार ने ठोंका जिम्मेदारी का ठीकरा

इस वाकये से परिवार वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका इल्जाम है कि कब्रिस्तान और अंत्येष्टि गृह की गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ। उन्होंने कहा, “माफी मांगो और मुआवजा दो, अंतिम विदाई में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं।”

वीडियो ने उड़ाया गर्दा

इस हादसे का वीडियो X पर @CollinRugg नाम के अकाउंट से डाला गया है। अब तक 63 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। कमेंट्स में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई बोला, “ये तो खौफनाक है भाई!” तो किसी ने लिखा, “परिवार पहले ही गम में था, ऊपर से ये मुसीबत।”

ये भी पढ़ें:Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा लाया गया भारत, कोर्ट लेकर पहुंची NIA, सफेद बाल-दाढ़ी, जंपसूट में दिखा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज