नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

हत्यारे अरशद ने दिया चौकाने वाला बयान, कहा बस्ती के मुसलमानो ने मां-बहन की हत्या करने को किया मजबूर

लखनऊ में नए साल की पहली रात एक बहुत ही दर्दनाक घटना घटी। 24 साल के एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की जान ले ली।
06:54 PM Jan 01, 2025 IST | Vyom Tiwari

नए साल के मौके पर लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक बेटे ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। यह घटना राजधानी लखनऊ के एक होटल में हुई, जहां पुलिस ने परिवार के पांच शव पाए। शव देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी 24 वर्षीय बेटा अरशद है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। वहीं, आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी घिनौनी हरकत का कारण खुद ही बता रहा है।

परिवार आगरा से लखनऊ आया था। वे 30 दिसंबर को लखनऊ पहुंचे और चारबाग के पास नाका इलाके में स्थित होटल शरनजीत में कमरा बुक किया था। 31 दिसंबर की रात मौका पाकर अरशद ने अपनी मां आसमां और चार बहनों आलिया (9 साल), अक्सा (16 साल), अल्शिया (19 साल), और रहमीन (18 साल) की हत्या कर दी। वह इन बहनों में सबसे बड़ा था। अरशद पूरी रात इनके शवों के पास बैठा रहा। सुबह होटल स्टाफ ने पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी दी।

हत्यारे अरशद ने दिया चौकाने वाला बयान 

रात भर शवों के पास बैठा रहा अरशद 

डीसीपी ने बताया कि होटल के कमरा नंबर 109 में आरोपी अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। वह पूरी रात उसी कमरे में बैठा रहा। शवों के गले और कलाई पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या के तरीके का पता चलेगा। शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी, और इस दौरान वे बचने के लिए संघर्ष कर रहे होंगे, इसलिए उनकी कलाई पर भी चोटें आई हैं।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
2025 crime newsfamily murdergruesome murderLucknow murder casePolice Investigationshocking crime newsson confesses crimeson kills family

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article