नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सलमान और जीशान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मैसेज कर मांगे थे 2 करोड़ रुपए

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की कथित धमकी देने वाले 56 साल के एक शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
11:17 AM Oct 31, 2024 IST | Shiwani Singh
featuredImage featuredImage

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की कथित धमकी देने वाले 56 साल के एक शख्स मोहम्मद मुस्तफा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स ने सलमान और जीशान से 2 करोड़ रुपए मांगे थे और कहा था कि पैसे नहीं मिले तो वह दोनों को जान से मार देगा।

मुंबई में बांद्रा इलाके में रहता था आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने बांद्र (पश्चिम) के एक अपार्टमेंट में रहने वाले मोहम्मद मुस्तफा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

तकनीकी जानकारी के आधार पर धरदबोचा

पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा गया था उसकी डिटेल निकाली गई। फिर मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई। तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी मुस्तफा को बांद्र से धरदबोचा।

आरोपी मुस्तफा दी थी ये धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 56 साल के मोहम्मद मुस्तफा ने बीते मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भार मैसेज भेजा था। संदेश में आरोपी ने लिखा था कि ये मजाक नहीं है, बाबा सिद्दीकी कैसे खत्म किया, अब बारी जीशान सिद्दीकी और सलमान खान की है। उन्हें भी वहीं गोली मारी जाएगी।

आरोपी ने मैसेज में आगे कहा कि जान बचानी है तो सलमान और जीशान से कहो की 2 करोड़ दे दें। इसे मजाक में मत लेना, नहीं तो 31 अक्टूबर के दिन पता चल जाएगा।

पहले भी भेजी गई थी धमकी

18 अक्टूबर को भी सलमान खान को 5 करोड़ रुपए देने की धमकी मिली थी। ये धमकी भरा मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर भेजा गया था। जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए इस मैसेज में लिखा था अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।

 एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली बार कर हत्या कर दी गई है। उनकी हत्या तब की गई जब बाबा सिद्दीकी दशहरे के मौके पर अपने बेटे जिशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

ये भी पढ़ेंः

'दो करोड़ भेज दो नहीं तो मारा जाएगा सलमान खान'...फिर मिली जान से मारने की धमकी

पापा की हत्या के बाद हर रात वो...' सलमान को लेकर जीशान सिद्दीकी का बड़ा खुलासा

जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने सलमान खान को भेजा था धमकी भरा मैसेज!, मुंबई पुलिस ने किया गिफ्तार

सलमान खान को मैसेज से धमकी देने वाले ने मांगी माफी, कहा-'गलती से चला गया मैसेज'

आरोपी के फोन में मिला बाबा सिद्दीकी के बेटे का फोटो, स्नैपचैट से भेजा गया

Tags :
Baba Siddique's Son Zeeshan Siddiqui PhotoLawrence Bishnoi Threats Salman KhanMan Arrested for Threatening Salman KhanMohammad MustafaMohammad Mustafa sent threat msg slaman khanSalman Khan threatsalman khan threat newsZeeshan Siddiquizeeshan siddiqui newsमुंबई ट्रैफिक पुलिस धमकी मैसेजमुंबई पुलिसमोहम्मद मुस्तफासलमान खानसलमान खान धमकीसलमान खान धमकी न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें