नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शख्स ने दिमाग लगाकर बनवाया ईंट-सीमेंट से बना पलंग, वीडियो देख लोग ने कहा- ‘कहां मिलते हैं ऐसे इंजीनियर’

सोशल मीडिया पर एक अनोखा बेड वायरल हो रहा है, जिसे ईंट और सीमेंट से तैयार किया गया है। इसे देखकर लोग दंग रह गए और कहने लगे- 'ऐसे इंजीनियर कहां मिलते हैं?'
01:17 AM Mar 24, 2025 IST | Girijansh Gopalan

इंटरनेट की दुनिया में कब क्या चीज वायरल हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। कभी कोई मजेदार शादी का वीडियो छा जाता है तो कभी कोई अजीबोगरीब आइडिया लोगों का ध्यान खींच लेता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने कमरे में ऐसा बेड बनाया है कि देखकर हर कोई दंग रह गया। ये बेड न तो लकड़ी का है, न स्टील का, बल्कि ईंट और सीमेंट से तैयार किया गया है। लोग कह रहे हैं, भाई, ये तो ऐसा बिस्तर है जो सालों तक टूटने का नाम ही नहीं लेगा।

बेड का अनोखा आइडिया

हम सब जब घर के लिए कुछ खरीदते हैं तो यही सोचते हैं कि जो सामान लाएं, वो टिकाऊ हो, लंबे वक्त तक चले। लेकिन इस शख्स ने तो हद ही कर दी। उसने सोचा कि क्यों न ऐसा बेड बनाया जाए जो न सिर्फ मजबूत हो, बल्कि देखने में भी कमाल लगे। बस फिर क्या, ईंट और सीमेंट लेकर उसने अपने कमरे में एक बेड तैयार कर डाला। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये बिस्तर इतना सॉलिड है कि कोई कितना भी जोर लगा ले, इसे तोड़ना नामुमकिन है। ऊपर से इसे चमकाने के लिए कुछ आर्टवर्क भी किया गया है, जो इसे और खास बना रहा है। लोग इसे देखकर हैरान हैं और सोच रहे हैं कि भई, ये तो गजब का दिमाग है।

कैसे बना ये बेड?

अब जरा इस वीडियो की पूरी कहानी सुनिए। इसमें एक शख्स अपने कमरे में बेड बनाने की तैयारी करता है। वो ईंटें लाता है और एक-एक करके उन्हें इस तरह जमाता है कि बेड का ढांचा तैयार हो जाए। फिर सीमेंट की मदद से ईंटों को जोड़ता है ताकि वो मजबूती से चिपक जाएं। थोड़ी मेहनत के बाद बेड का आकार बन जाता है। इसके बाद वो इसे पेंट करने में जुट जाता है। बेड के बीच में कुछ बड़े ईंट के टुकड़े रखता है, जो देखने में बिल्कुल आम बेड की तरह लगते हैं। फाइनल टच देने के बाद ये बिस्तर इतना शानदार बन जाता है कि कोई नहीं कह सकता कि ये लकड़ी या स्टील का नहीं, बल्कि ईंट-सीमेंट से बना है।

सोशल मीडिया पर बवाल

इस अनोखे बेड का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है और देखते ही देखते ये लाखों लोगों तक पहुंच गया। लोग इसे देखकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में तो जैसे मजाक और तारीफ का मेला लग गया। एक यूजर ने लिखा, "आइडिया तो जबरदस्त है, लेकिन भाई इस बेड को तो कहीं शिफ्ट ही नहीं कर सकते।" किसी ने चुटकी लेते हुए कहा, "टूटेगा नहीं ये ठीक है, लेकिन इस पर नींद कैसे आएगी?" एक और शख्स ने मस्ती में लिखा, "ऐसा बेड कौन बनाता है यार, लगता है भाई ने घर के साथ बेड भी फिक्स कर दिया।" इन कमेंट्स से साफ है कि लोग इस आइडिया को लेकर हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं।

मजबूती की नई मिसाल

अब बात करें इस बेड की खासियत की, तो ये मजबूती में सबसे आगे है। आमतौर पर बेड लकड़ी या मेटल का होता है, जो वक्त के साथ टूट सकता है या खराब हो सकता है। लेकिन ईंट और सीमेंट से बना ये बिस्तर तो ऐसा है कि इसे तोड़ने के लिए हथौड़े की भी जरूरत पड़े। शख्स ने इसे बनाने में जो मेहनत की, वो वीडियो में साफ झलक रही है। ऊपर से पेंट और डिजाइन ने इसे इतना स्टाइलिश बना दिया कि देखने वाले सोच में पड़ जाएं कि ये बेड है या कोई शोपीस।

क्या है लोगों का रिएक्शन?

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई अपनी राय दे रहा है। कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ इसे बेकार का आइडिया कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "गजब का दिमाग है भाई का, ऐसा बेड तो जिंदगी भर साथ देगा।" वहीं किसी ने कहा, "ये तो ठीक है, लेकिन इस पर गद्दा डालकर सोना पड़ेगा, वरना कमर जवाब दे देगी।" एक और कमेंट था, "लगता है इस शख्स ने सोचा कि बेड के साथ-साथ घर की नींव भी मजबूत कर लूं।" लोग हंस भी रहे हैं और इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:दूल्हे की जल्दबाजी ने किया खेल खराब, वरमाला संग जमीन पर गिरा ड्रोन, वीडियो वायरल

Tags :
cement brick bedcreative home ideasdurable furnitureFacebook viral videofunny reactionshome decor trendsinnovative bed makingsocial media viralunique bed designviral bed videoअद्वितीय बिस्तर डिजाइनअभिनव बिस्तर बनानेघर सजावट रुझानटिकाऊ फर्नीचरफेसबुक वायरल वीडियोमजेदार प्रतिक्रियाएंरचनात्मक घर के विचारवायरल बिस्तर वीडियोसीमेंट ईंट बिस्तरसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article