Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा को ला रही फ्लाइट ने अमेरिका से भरी उड़ान, 26/11 आतंकी हमले से जुड़ा है मामला, पाकिस्तानी सेना का पूर्व कैप्टन रह चुका आरोपी
Tahawwur Rana: मुंबई 26/11 आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अब से कुछ घंटों बाद भारत में होगा। अमेरिका से एक विमान में भारतीय अधिकारी तहव्वुर राणा को लेकर रवाना हो गए हैं। जैसे ही राणा भारत में कदम रखेगा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी उसे औपचारिक तौर पर गिरफ्तार करेगी। इस मामले में पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने की संभावना है। क्योंकि, राणा को लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई से जोड़ा जाता रहा है।
दिल्ली में होगी सुनवाई
एनआईए ने इस केस को मुंबई से दिल्ली ट्रांसफर करवाया है और अब इसकी सारी सुनवाई दिल्ली में होगी। सूत्रों के मुताबिक, कानून मंत्रालय की राय के बाद आज ही यह केस दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया। गृह मंत्रालय के जरिए एनआईए ने कानून मंत्रालय से इस ट्रांसफर के लिए मंजूरी ली थी। भारत पहुंचते ही तहव्वुर राणा को शुरूआती हिरासत में एनआईए के पास रखा जाएगा। यहां उससे पूछताछ की जाएगी। उसे दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जिसकी पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।
पाकिस्तानी सेना में रह चुका आरोपी
बता दें कि राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह अहम बैठक नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय में हुई। मुंबई हमले का आरोपी और पाकिस्तानी सेना का पूर्व कैप्टन तहव्वुर राणा अब तिहाड़ की हवा खाने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम की यात्रा, 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें: ICC अध्यक्ष जय शाह ने इंडियन क्रिकेटरों के साथ दुबई के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, तस्वीरें वायरल
.