नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जम्मू कश्मीर में आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू, एजेंसियों की हिट लिस्ट में ये 14 नाम

Terrorist Elimination Mission: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्सा बना हुआ है। लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
05:00 PM Apr 26, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Terrorist Elimination Mission: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और गुस्सा बना हुआ है। लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार कर ली है। ये लोकल आतंकी, पाकिस्तानी दहशतगर्दों के मजबूत मददगार हैं। ना सिर्फ ये स्थानीय स्तर पर सपोर्ट और लॉजिस्टिक सहायता देते हैं, बल्कि आतंकियों को पनाह और संसाधन भी मुहैया कराते हैं।

अब गहशतगर्दों की खैर नहीं

यहां पर आपके लिए इन भगोड़े आतंकियों की पूरी लिस्ट बताई गई है। सुरक्षा बलों ने तय कर लिया है कि अब इनका बारी-बारी से सफाया होगा। इन आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है और इनके घरों को भी जल्द ही जमींदोज किया जाएगा। सबसे पहले ये लोकल आतंकी ढेर होंगे। इन आतंकियों का चुन-चुन कर सफाया हो रहा है। इसके साथ ही इनके घरों पर भी बड़ा प्रहार होगा। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त कर दिया गया है।

निशाने पर हैं ये 14 लोकल आतंकी

आतंकी नंबर- 1

आदिल रहमान देंतू एक लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सोपोर का कमांडर है। 2021 से आतंकी गतिविधियों में एक्टिव रहता है। सोपोर का लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर भी है। जांच एजेंसियां इसकी तलाश कर रही हैं। या तो ये मारा जाएगा या फिर इसके घरों को जमींदोज कर दिया जाएगा।

आतंकी नंबर- 2

लिस्ट में दूसरा आंतकी आसिफ अहमद शेख है। यह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का आतंकी है और अवंतीपुरा का जिला कमांडर है। 2022 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है।

आतंकी नंबर- 3

सूची में एहसान अहमद शेख तीसरा आतंकी है। यह पुलवामा में एक्टिव है। लश्कर-ए- तैयबा का आतंकी है। 2023 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है। सुरक्षा एजेंसियों को इसकी तलाश है। जल्द ही यह ढेर होगा या इसके घर को जमीदोज किया जाएगा।

आतंकी नंबर- 4

इस सूची में हरीश नजीर चौथा आतंकी पुलवामा का आतंकी है। लश्कर-ए-तैयबा में एक्टिव आतंकी है। सुरक्षा बलों की रडार पर है।

आतंकी नंबर- 5

इसी क्रम में आमिर नाजिर वानी भी पुलवामा में एक्टिव टेररिस्ट है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है और घाटी को लाल करने में लगा रहता है।

आतंकी नंबर-6

इसी सूची में यावर अहमद भट्ट पुलवामा में पूरी तरीके से एक्टिव JEM का आतंकी है। सुरक्षाबलों को इसकी तलाश है।

आतंकी नंबर- 7

आसिफ अहमद कंडे शोपियां का आतंकवादी है। जुलाई 2015 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी संगठन में शामिल हुआ। इस वक्त एक्टिव टेररिस्ट के तौर पर काम कर रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादियों का मददगार है।

आतंकी नंबर- 8

इसी लाइन में नसीर अहमद वानी का नाम है। यह शोपियां में लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है। लश्कर-ए-तैयबा का एक्टिव टेररिस्ट है। यह पाकिस्तानी आतंकवादियों की बड़ी मदद करता है।

आतंकी नंबर- 9

यह आतंकी शाहिद अहमद कुटे शोपियां में ही एक्टिव है। लश्कर और TRF का बड़ा आतंकी है। 2023 से इस एरिया में सक्रिय बना हुआ है।

आतंकी नंबर- 10

दसवे नंबर पर नाम है आमिर अहमद डार का। यह लोकल आतंकवादी है। शोपियां में 2023 से एक्टिव है। लश्कर-ए- तैयबा और TRF के साथ मिलकर काम कर रहा है। विदेशी आतंकवादियो का बड़ा मददगार है।

आतंकी नंबर- 11

अदनान सफी डार शोपियां जिले का एक्टिव आतंकवादी हैय़ 2024 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। लश्कर-ए-तैयबा और TRF के साथ एक्टिव तौर पर काम कर रहा है। यह पाकिस्तानी हैंडलर की सूचना आतंकवादियों तक पहुंचाता है।

आतंकी नंबर- 12

इसके बाद जुबेर अहमद वानी का नाम है जो हिजबुल मुजाहिद्दीन का अनंतनाग का ऑपरेशनल कमांडर है। A का एक्टिव आतंकी है। आतंकियों के मददगार के तौर पर बड़ा काम करता है। सुरक्षा बलों पर हमले में भी कई बार इसका नाम आ चुका है। 2018 से यह आतंकी एक्टिव है।

आतंकी नंबर- 13

इसके बाद हारून रशीद गनी अनंतनाग का हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक्टिव आतंकी है। सुरक्षा बलों को इसकी तलाश है। कुछ साल पहले यह पाक अधिकृत कश्मीर भी गया था, जहां से इसको ट्रेनिंग मिली है.

आतंकी नंबर- 14

फिर नंबर आता है, जुबेर अहमद गनी का। यह कुलगाम का बड़ा आतंकी है। लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर लगातार सुरक्षा बलों और टारगेटेड किलिंग में शामिल रहता है। द रेजिस्टेंट फ्रंट से भी जुड़ा हुआ है।

मिशन क्लीन जारी है

बता दें कि जिस तरह से सरकार ने फैसला लिया और आतंकियों को खोज-खोजकर मारा जा रहा है। उससे पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन क्लीन-अप सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि कोई भी आतंकी बच नहीं पाएगा। या तो आतंकियों को ढेर किया जाएगा या फिर उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। एक के बाद एक इन 14 लोकल आतंकियों पर कार्रवाई का चक्र तेजी से घूम रहा है।

यह भी पढ़ें:

Brahma Temples: विष्णु और शिव के मंदिर पूरे देश में तो क्यों हैं ब्रह्मा जी के बहुत सीमित मंदिर? जानिए कारण

Jwala Devi Temple: इस शक्ति पीठ में जलती रहती है अखंड ज्योत, यहां गिरी थी माता सती की जीभ

Tags :
AnantnagAnantnag terror attackJammu and KashmirJammu KashmirJammu Kashmir Terror Attackpahalgampahalgam Terror AttackTerrorist Elimination Missionअनंतनागअनंतनाग आतंकी हमलाजम्मू और कश्मीरजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर आतंकी हमलापहलगामपहलगाम आतंकी हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article