नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पत्नी से गुस्सा निकालने के लिए पिता ने अपने नवजात को जंगल में छोड़ा, ऐसे पकड़ा गया शख्स

थाईलैंड में एक बाप ने पत्नी से झगड़े के चलते अपने दो हफ्ते के बच्चे को जंगल में मरने को छोड़ दिया। उसने बच्चे की फोटो लेकर पत्नी को भेजी। आरोपी पिता ड्रग्स का आदी निकला और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
01:27 PM Apr 08, 2025 IST | Girijansh Gopalan

थाईलैंड से एक ऐसी खबर आई है जिसे पढ़कर रूह कांप जाए। एक बाप ने पत्नी से बदला लेने के चक्कर में ऐसी हरकत कर दी कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई। मामला थाईलैंड का है, जहां एक शख्स ने अपने महज दो हफ्ते के बच्चे को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। वजह? पत्नी से नाराज़गी।

पत्नी से बदला लेने के लिए रची खौफनाक साजिश

21 साल का वुट्टीचाई नाम का ये आदमी अपने नवजात बेटे को लेकर जंगल गया। वहां जाकर उसने बच्चे को जमीन पर रखा, कुछ तस्वीरें खींचीं और फिर वो तस्वीरें सीधे अपनी 22 साल की पत्नी ओराथाई को भेज दीं। उस वक्त ओराथाई अपने दोस्तों के घर पर थी। जैसे ही उसने बेटे की वो हालत देखी, उसके होश उड़ गए।
बिना देर किए, ओराथाई ने गांव के मुखिया को इस घटना की जानकारी दी और बाद में सीधा थाने पहुंच गई। उधर, जब वुट्टीचाई को लगा कि बात बिगड़ सकती है, तो वो वापस जंगल गया और बच्चे को लेकर लौट आया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी थी।

पत्नी ने थाने में की शिकायत, आरोपी निकला ड्रग्स का आदी

ओराथाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे का आदी है। ड्रग्स लेता है, जुआ खेलता है और उसके साथ मारपीट करता है। उसने यह भी बताया कि बच्चे के जन्म के बाद जब उसने फिजिकल रिलेशन से मना किया, तो पति भड़क गया। इसी बात को लेकर घर में रोज़ झगड़े होने लगे। पुलिस पूछताछ में वुट्टीचाई ने कहा कि उसने कोई गलत इरादा नहीं रखा था। उसका दावा था कि वह केवल फोटो खींचने के लिए बच्चे को जंगल ले गया था। लेकिन उसने यह भी कबूल किया कि वह अपनी पत्नी से इस बात को लेकर नाराज़ था कि उसने उसके साथ संबंध बनाने से इनकार कर दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई। पुलिस ने आरोपी का यूरिन टेस्ट कराया तो रिपोर्ट में साफ हो गया कि उसने ड्रग्स लिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने किया अरेस्ट, आरोपी की सफाई में भी झलक रही क्रूरता

इस घटना की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, लोग भड़क उठे। हर तरफ से आरोपी की आलोचना हो रही है। किसी ने उसे "हैवान" कहा तो किसी ने "इंसान की शक्ल में शैतान"। एक दो हफ्ते के मासूम को मरने के लिए जंगल में छोड़ देना... ये वही कर सकता है जिसने पूरी तरह इंसानियत खो दी हो। थाईलैंड की ये घटना हमें फिर याद दिलाती है कि घरेलू हिंसा, नशा और मानसिक अस्थिरता कितनी खतरनाक हो सकती है, और इसका सबसे बड़ा खामियाजा अक्सर मासूम झेलते हैं।

ये भी पढ़ें:वॉशिंग मशीन में आलू छीलने का देसी जुगाड़ हुआ वायरल, लोग बोले- ये तकनीक इंडिया के बाहर नहीं जानी चाहिए

Tags :
drug addict husbandhusband revengenewborn abandonedPolice ArrestShocking CrimeSocial Media OutrageThailand newsViral Newswife complaintचौंकाने वाला अपराधथाईलैंड समाचारनवजात को छोड़ दियानशेड़ी पतिपति का बदलापत्नी की शिकायतपुलिस की गिरफ़्तारीवायरल समाचारसोशल मीडिया पर आक्रोश

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article