थाईलैंड में भोजपुरी का धमाल, एक्टर ने ‘छलकता हमरो जवनिया’ पर मटकाई कमर, वीडियो वायरल
भोजपुरी अब सिर्फ गाँव-देहात की बोली नहीं रही, भइया! ये अब दुनिया भर में छा रही है। इसके गाने हर जगह बज रहे हैं, लोग थिरक रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं। ताजा मिसाल थाईलैंड के मशहूर एक्टर निपत चारोएनफोल ने पेश की है। इन्होंने भोजपुरी के सुपरहिट गाने ‘छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ पर ऐसा कातिलाना डांस किया कि इंटरनेट पर आग लग गई।
मार्ट में अकेले थिरके, फिर भी चुरा लिया दिल
निपत का ये डांस कोई स्टेज परफॉर्मेंस नहीं था। ना कोई भीड़, ना लाइट्स, ना कैमरा क्रू। बस वो अकेले एक मार्ट में, फोन का कैमरा ऑन करके, पवन सिंह के गाने पर कमर मटकाते दिखे। जैसे ही गाना शुरू हुआ, निपत में मानो बिजली सी दौड़ गई। उनके चेहरे के हाव-भाव, स्टेप्स, और वो जुनून देखकर लगता है जैसे भोजपुरी को उन्होंने दिल से जी लिया हो। वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग हैरान हैं कि थाईलैंड में भी भोजपुरी का जादू चल रहा है।
यूजर्स बोले- अब पवन सिंह का शो बैंकॉक में हो
लोगों ने इस वीडियो को हाथोंहाथ लिया। कोई कह रहा है कि भोजपुरी अब सरहदें पार कर चुकी है। किसी ने मजे लेते हुए लिखा, “पवन सिंह भइया का अगला शो अब बैंकॉक में पक्का!” वाकई, निपत का ये डांस सिर्फ डांस नहीं, बल्कि भोजपुरी के ग्लोबल जलवे की मिसाल है।
‘छलकता हमरो जवनिया’ पहले से ही सुपरहिट
वैसे तो ये गाना भोजपुरी वालों के लिए नया नहीं। पवन सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज में ‘छलकता हमरो जवनिया’ शादी-ब्याह में धूम मचाने वाला गाना है। लेकिन अब जब थाईलैंड का एक पॉपुलर एक्टर इस पर थिरक रहा है, तो ये साफ है कि भोजपुरी अब सिर्फ लोकल नहीं, ग्लोबल हो चुकी है। निपत ने ना सिर्फ डांस किया, बल्कि पूरे भोजपुरी कल्चर को इंटरनेशनल स्टेज पर सलाम ठोका।
ये भी पढ़ें:इस आदमी ने अपने दांतों से खींची 279 टन वजनी ट्रेन! वीडियो देख रह जाएगें दंग