टेस्ला कार पर फावड़ा और मशीनगन का अटैक! फिर भी नहीं आई खरोंच, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
अगर आपसे कहा जाए कि किसी कार पर फावड़े से हमला किया जाए और वह कार जस की तस बनी रहे, तो शायद आपको यकीन न हो। लेकिन टेस्ला की मजबूती दिखाने के लिए एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स दंग रह गए हैं। इस वीडियो में एक शख्स टेस्ला कार पर पूरी ताकत से फावड़ा मार रहा है, लेकिन कार पर कोई असर नहीं हो रहा। उल्टा, फावड़ा खुद ही टेढ़ा हो जा रहा है! सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग अपने घर के आंगन में खड़ी टेस्ला कार पर वार करते दिख रहे हैं। पहली नजर में ऐसा लगता है जैसे वे गुस्से में कार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन असल में यह वीडियो कार की मजबूती और सुरक्षा का सबूत पेश कर रहा है। कई बार फावड़ा मारने के बावजूद कार की बॉडी पर खरोंच तक नहीं आई, जबकि फावड़ा खुद ही दम तोड़ गया!
मशीनगन से हमला, फिर भी कार का बाल भी बांका नहीं
एक्स (Twitter) पर वायरल हो रहे एक और वीडियो में टेस्ला कार की ताकत को और भी खतरनाक तरीके से परखा गया। इस बार कार पर फावड़ा नहीं, बल्कि सीधा मशीनगन से हमला किया गया! वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन रोबोट मिलकर टेस्ला पर हमला करने की प्लानिंग करते हैं। जैसे ही टेस्ला कार अंदर बैठे रोबोट को लेकर आगे बढ़ती है, बाहर खड़े रोबोट मशीनगन से उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगते हैं। गोलियों की बौछार होती है, लेकिन कार पर एक भी खरोंच नहीं आती! सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि कार के अंदर बैठे रोबोट को भी एक खरोंच तक नहीं लगी। यह वीडियो देखकर लोग दंग रह गए हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है।
Cybertruck Bent a pick axe. It’s insane to see how tough this truck is. pic.twitter.com/bJ7vQAfGYS
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) June 2, 2024
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने लिखा, "भाई, टेस्ला नहीं, टैंक है ये!"
दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अब टेस्ला को खरीदने के लिए बैंक लूटना पड़ेगा, लेकिन कम से कम कार लूटने वाले भी कुछ नहीं कर पाएंगे!"
एक यूजर ने लिखा, "एलन मस्क ने कार नहीं, फ्यूचर का फोर्ट्रेस बना दिया है।"
वहीं, कुछ लोगों ने इसे सिर्फ मार्केटिंग स्टंट बताया और कहा कि असल जिंदगी में ऐसी परिस्थितियां आना मुश्किल है।
टेस्ला की मजबूती से जुड़ा ये पहला मामला नहीं
टेस्ला कार की मजबूती और हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स की चर्चा पहले भी होती रही है। कंपनी लगातार अपनी कारों को नए-नए एक्सपेरिमेंट्स और सेफ्टी टेस्ट से गुजारती है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो असली टेस्टिंग हैं या सिर्फ प्रमोशन, इस पर लोग बंटे हुए हैं। जो भी हो, इस वायरल वीडियो ने यह तो साफ कर दिया है कि टेस्ला की गाड़ियों में मजबूती के मामले में कुछ खास जरूर है। और अगर फावड़ा और मशीनगन इसका कुछ नहीं बिगाड़ सके, तो आम ट्रैफिक एक्सीडेंट में भी इसका बचना तय माना जा सकता है।
ये भी पढ़ें:मौलाना का अद्भुत ज्ञान, कहा- मीटर पर लिख दो ये शब्द, कम हो जाएगा बिजली बिल, देखें Video