• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कुपवाड़ा में दहशत का हमला: आतंकियों ने कर दी सोशल एक्टिविस्ट की हत्या, घाटी में कड़ी कार्रवाई शुरू

जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंक की चपेट में है। पहलगाम हमले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कुपवाड़ा से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। शनिवार रात आतंकियों ने समाजसेवा से जुड़े एक शख्स को उनके...
featured-img

जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंक की चपेट में है। पहलगाम हमले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कुपवाड़ा से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। शनिवार रात आतंकियों ने समाजसेवा से जुड़े एक शख्स को उनके घर में ही मौत के घाट उतार दिया। ये हमला न सिर्फ एक इंसान पर, बल्कि मानवता पर भी हमला है।

गुलाम रसूल मगरे: जो दूसरों के लिए जिया, उसी को बनाया निशाना

कुपवाड़ा जिले के कंडी खास गांव में रहने वाले 45 वर्षीय सोशल एक्टिविस्ट गुलाम रसूल मगरे पर आतंकियों ने उनके घर में घुसकर गोलियां बरसाईं। हमले के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकियों ने उन्हें क्यों निशाना बनाया, लेकिन इस हमले ने घाटी में एक बार फिर खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।

Pahalgam Terror Attack

पहलगाम हमले पर भारत ने दिखाया सख्त तेवर

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 2 विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद से भारत सरकार ने आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कठोर एक्शन शुरू कर दिया है। जहां एक ओर पाकिस्तान से आने वाले वीज़ा रद्द किए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ आतंकियों से जुड़े कई घरों को गिराया गया है।

6 आतंकियों के ठिकाने ज़मीनदोज़

पिछले 48 घंटों में आतंकियों या उनके करीबी सहयोगियों के 6 घरों को ध्वस्त किया गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आतंकवाद से जुड़े किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इनमें शामिल हैं:

  • पुलवामा का एहसान उल हक, जिसने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी और हाल ही में भारत में घुसपैठ की थी।
  • शोपियां का शाहिद अहमद कुट्टय, लश्कर-ए-तैयबा का एक वरिष्ठ कमांडर।
  • कुलगाम का जाकिर अहमद गनी, जो 2023 से निगरानी में था।
  • कुपवाड़ा के कालारूस इलाके में फारूक अहमद तेदवा और मिस्किन अहमद तेदवा के घरों पर भी कार्रवाई की गई है।

सेना अलर्ट पर, पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और सीमापार से हो रहे हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। घाटी में आतंकी गतिविधियों के खिलाफ ज़मीन से लेकर आसमान तक सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी सिंधु जल समझौता रद्द करने सहित कई बड़े और सख्त निर्णय लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack: पानी के बाद अब दवाइयों से मरेगा पाकिस्तान, भारत के एक्शन से हुई भारी किल्लत

Pahalgam: "पाकिस्तान की कहानी बच्चों को जरुर सुनाना" भारत के खौफ के बीच क्या बोले पाक आर्मी चीफ?

Pahalgam Terror Attack: धर्म पूछकर मारी गई गोली? भारत न टूटेगा, न रुकेगा और न झुकेगा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज