नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मंदिर में बुजुर्ग की शर्मनाक हरकत: लड़की की चोरी-छिपे खींची फोटो, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

माउंट आबू के दिलवाड़ा जैन मंदिर में बुजुर्ग ने चुपके से लड़की के पैरों की फोटो खींची। वायरल वीडियो में देखिए कैसे लड़की ने पकड़ा और लगाई फटकार। सोशल मीडिया पर हंगामा!
05:19 PM Apr 15, 2025 IST | Girijansh Gopalan

माउंट आबू के दिलवाड़ा जैन मंदिर के बाहर एक ऐसी घटना हुई, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। एक बुजुर्ग अंकल ने चुपके से वहां बैठी एक लड़की की तस्वीर खींच ली, वो भी ऐसी जो नहीं खींचनी चाहिए थी। वीडियो वायरल हो गया, और लोग गुस्से में हैं। आइए, बताते हैं पूरा माजरा।

क्या है पूरा मामला?

हुआ यूं कि मंदिर के बाहर एक लड़की इंतजार कर रही थी। छोटी-सी ड्रेस में थी, और सामने बैठी थी। पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे, जिन्होंने मौका देखकर अपने फोन से लड़की के पैरों की तस्वीर खींच ली। लड़की को कुछ शक हुआ, तो उसने अंकल से फोन चेक करने को कहा। गैलरी खोली, तो सच सामने आ गया। बुजुर्ग ने चोरी-छिपे नंगे पैरों की फोटो खींच रखी थी।

लड़की का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वीडियो में आप सुन सकते हैं, वो चिल्लाते हुए कहती है, "अंकल, ये क्या है? मेरे पैरों की फोटो क्यों खींच रहे हो? ये कर रहे हो तुम?" बेचारे अंकल पकड़े गए, तो फटाफट फोटो डिलीट करने लगे। सफाई देने लगे कि कोई फोटो नहीं खींची। लेकिन तब तक लड़की ने अपनी समझदारी से सब कुछ अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था।

लड़की ने लगाई फटकार

लड़की ने बुजुर्ग को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कहा, "मंदिर के पास बैठे हो, और ऐसी हरकत कर रहे हो? शर्म नहीं आती? बिना इजाजत मेरी फोटो खींच रहे हो। एक लगाऊं क्या?" वीडियो में साफ दिखता है कि अंकल की बोलती बंद हो गई। लेकिन हैरानी की बात ये कि वहां मौजूद लोग चुप्पी साधे बैठे रहे। किसी ने लड़की का साथ नहीं दिया, मानो कुछ हुआ ही न हो।

 

 

सोशल मीडिया पर हंगामा

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @anurag111407 ने शेयर किया, और देखते-देखते ये जंगल की आग की तरह फैल गया। लोग बुजुर्ग की इस हरकत पर भड़क गए हैं। कई यूजर्स ने राजस्थान पुलिस और टूरिज्म अथॉरिटी को टैग करके कार्रवाई की मांग की है। कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं कि ऐसी हरकत करने वालों को सबक सिखाना जरूरी है, वरना ये रुकने वाला नहीं।

कहां की है घटना?

ये शर्मनाक वाकया राजस्थान के माउंट आबू में दिलवाड़ा जैन मंदिर के बाहर का है। दिन-दहाड़े हुई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है। सबसे ज्यादा दुख की बात ये कि मंदिर जैसी पवित्र जगह पर भी ऐसी हरकत हो रही है, और लोग चुपचाप देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:भूकंप ने हिलाया चिड़ियाघर, हाथियों ने बच्चों को यूं बचाया!

Tags :
Dilwara Jain templeelderly man takes photogirl confronts manInstagram viral videoMount Abu temple incidentpublic reactionrajasthan newsSocial Media Outragetemple controversyviral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article