नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

तेजस्‍वी यादव का बड़ा सियासी दांव, सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत हर महीने देंगे 2500 रुपये

बिहार चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा सियासी चाल चला है। उन्होंने बिहार की जनता से वादा किया है कि उनकी सरकार आने पर माई-बहिन मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये देंगे।
11:22 PM Dec 14, 2024 IST | Girijansh Gopalan
तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे।

राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले बड़ा सियासी चाल चला है। जी हां, तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनेगी, तो वो करोड़ों माताएं और बहनों के लिए माई-बहिन मान योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत वो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रूपये देंगे। उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही एक महीने में हम इस योजना की शुरुआत करेंगे।

माई-बहिन योजना

राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने बिहार चुनाव से पहले जनता से बड़ा वादा किया है। उन्होंने बिहार की जनता से कहा है कि हम सभी माता-बहन से कहेंगे कि अपना आशीर्वाद हमें दें, जिसके बाद आपकी सारी परेशानी तेजस्वी की परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे, कहां से करेगा पैसा कहां से आयेगा। उन्होंने कहा कि हम तो मुख्यमंत्री जी से यह कहना चाहेंगे की आप सामने आइए और बताइए हम लोगों ने कैसे यह सब कुछ किया था।

बेरोजगारी से जूझ रहा है बिहार

राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा कि हम लगातार यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं से सारी जानकारी मिलती है। लेकिन असल में बिहार में लोग बेरोजगारी-महंगाई से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों को हम लोगों ने उजागर करने का काम किया है। इतना ही नहीं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लगातार आवाज हम लोग उठा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हमने उपमुख्यमंत्री रहते हुए पाँच लाख लोगों को नौकरी दी है और साढ़े तीन लाख नौकरी का दरवाजा खोला है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी ने जो नौकरी को लेकर लकीर खिचीं आज लोग उसी पर बात कर रहे हैं।

हमारी उम्र कच्ची है, जुबान कच्ची नहीं

नेता तेजस्‍वी यादव ने मुख्यमंत्री की यात्रा पर सवाल उठाया और कहा कि दो अरब राशि यात्रा पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के आने से नौकरी और जाने पर पेपर लीक हो जाता है। उन्‍होंने कहा कि भले हमारी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान कच्ची नहीं है। तेजस्वी से कहा कि हम जो कर सकते हैं, वो करेंगे, हमें एक मौका दीजिए। उन्होंने कहा कि हम रात-रात भर घूमते थे और हमने व्यवस्था को सुधारा था। तेजस्‍वी यादव ने कहा कि आज नीति आयोग की रिपोर्ट उठाकर देख लीजिए, आज भी पलायन में बिहार नंबर वन है, बेरोजगारी में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि हम लोग काम करने वाले लोग है, हमारे पास विजन है रोड मैप है। हम लोगों ने पचास हज़ार करोड़ का निवेश लाया था।

Tags :
2500 रुपयेBihar Assembly Elections if government is formedBihar ElectionsFinancially weakMai-Bahin Maan SchemeMai-Bahin Maan YojanaPolitical Betrjd leader tejashwi yadavRJD leader Tejaswi YadavRs 2500Tejashwi Yadavआर्थिक रूप से कमजोरतेजस्वी यादवबिहार चुनावबिहार विधानसभा चुनावमाई-बहिन मान योजनामाई-बहिन योजनाराजद नेता तेजस्‍वी यादवसरकार बनने पर माई-बहिन मान योजनासियासी दांव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article