नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का नया अपडेट, इनकी बचेगी नौकरी!

Teacher Recruitment Scam: सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में अपनी नौकरी गंवाने वाले बेदाग सहायक टीचर्स को अपने पद पर बने रहने की परमिशन दे दी।
04:18 PM Apr 17, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Teacher Recruitment Scam: सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में अपनी नौकरी गंवाने वाले बेदाग सहायक टीचर्स को अपने पद पर बने रहने की परमिशन दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों की एजुकेशन और भविष्य को देखते हुए यह निर्णय दिया है। हालांकि, राज्य सरकार को कड़ी शर्तों के तहत 31 मई 2025 तक नई रिक्रूटमेंट प्रोसेस स्टार्ट करनी होगी। इसे 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करना होगा।

इन पर लागू होगा आदेश

सर्वोच्च न्यायालय ने यह साफ तौर पर कहा कि यह आदेश सिर्फ क्लास 9-10 और 11-12 के सहायक शिक्षकों पर लागू होगा। साथ ही यह भी कहा गया कि यह आदेश भविष्य में उन्हें कोई विशेष अधिकार नहीं देगा और नई नियुक्ति में उन्हें कोई एक्स्ट्रा फायदा नहीं मिलेगा। बता दें कि तीन अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय ने 2016 की शिक्षक भर्ती प्रोसेस को पूरी तरह कैंसल कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि यह प्रोसेस घोटाले और हेराफेरी से पूरी तरह दूषित थी। इसे सुधारना पॉसिबल नहीं है। कोर्ट ने सेलेक्ट टीचर्स और गैर शिक्षण कर्मियों को हटाने का आदेश दिया था।

पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश

सर्वोच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार के स्कूल सेवा आयोग और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिया कि वे 31 मई तक नई भर्ती का एडवरटाइजमेंट इशू करें और इसकी पुष्टि करते हुए हलफनामा कोर्ट में दाखिल करें। बता दें कि इस घोटाले मामले में सीबीआई ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सहित कई तृणमूल नेताओं को अरेस्ट किया था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कई कैंडिडेट ने खारी ओएमआर शीट जमा की थी फिर भी उन्हें सेलेक्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: राजनीति में उतरेंगे वाड्रा! उधर ED ने चार्जशीट का खाका तैयार किया, सियासत में हलचल

यह भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह की फिसली जुबान: ‘दंगा-फसाद’ बयान पर BJP का सियासी वार, कांग्रेस बैकफुट पर

Tags :
Bengal TeacherBengal Teacher Jobs ScaSC NewsSC OrderSupreme Court NewsSupreme Court of IndiaTeacher Recruitment Scamकलकत्ता हाईकोर्टबंगाल शिक्षक भर्तीसुप्रीम कोर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article