नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

 ऑनलाइन गेम की लत में डूबा टीचर, 4 दिन से लापता, पत्नी की गुहार- 'घर आ जाओ'

बरेली के टीचर पुष्पेंद्र गंगवार 4 दिन से गायब! ऑनलाइन गेमिंग की लत ने डुबाया कर्ज में। पत्नी का रोते हुए वीडियो वायरल, बोलीं- घर आ जाओ। पूरी खबर पढ़ो!
08:47 PM Apr 13, 2025 IST | Girijansh Gopalan

नौकरी करना कोई बच्चों का खेल थोड़े है! हर जगह इसके अपने झमेले हैं, अपने नियम-कायदे हैं। लेकिन कभी-कभी कंपनियां ऐसे नियम बना देती हैं कि सुनकर दिमाग चकरा जाए। अब चीन के ग्वांगझोउ सिटी की एक खबर सुन लो, जो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। एक महिला कर्मचारी को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वो ऑफिस से 1 मिनट पहले निकल गई। हां, बस 1 मिनट! और जब ये बात लोगों तक पहुंची तो सबके होश उड़ गए।

क्या है पूरा मामला?

बात ये है …

यूपी के बरेली में एक सरकारी स्कूल टीचर की कहानी इन दिनों हर किसी को हैरान कर रही है। नाम है पुष्पेंद्र गंगवार, जो पिछले चार दिन से घर से गायब हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है? तो सुनिए, पुष्पेंद्र को ऑनलाइन गेमिंग की ऐसी लत लगी कि वो लाखों के कर्ज में डूब गए। कर्ज की टेंशन और मानसिक परेशानी ने उन्हें ऐसा झकझोरा कि वो एक दिन अचानक घर से निकल गए। अब परिवार में हाहाकार मचा है, खासकर उनकी पत्नी का बुरा हाल है, जो रो-रोकर पति से घर लौटने की मिन्नत कर रही हैं।

कहां से शुरू हुआ ये बवाल?

मामला बरेली के इज्जतनगर थाना इलाके की त्रिलोक बिहार कॉलोनी का है। हुआ यूं कि बुधवार की शाम पुष्पेंद्र बिना कुछ बताए घर से निकले। रात गहराई, लेकिन वो वापस नहीं आए। परिवार वालों ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो इज्जतनगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। परेशानी ये कि पुष्पेंद्र का मोबाइल भी स्विच ऑफ है, जिससे उनसे बात करना तो दूर, उनका पता लगाना भी मुश्किल हो रहा है।

गेमिंग की लत ने तोड़ा दम

परिवार वालों ने बताया कि पुष्पेंद्र को कुछ समय से ऑनलाइन गेम खेलने का चस्का लग गया था। पहले सबने सोचा, चलो टाइमपास कर रहे हैं। लेकिन ये टाइमपास कब जुनून बन गया, किसी को खबर ही नहीं हुई। गेम में पैसे डुबाने की आदत ऐसी पड़ी कि लाखों का कर्ज चढ़ गया। कर्ज की चिंता, पैसे की तंगी और दिमागी उलझन ने शायद उन्हें इतना परेशान किया कि वो घर छोड़कर कहीं चले गए।

पत्नी का दिल दहलाने वाला वीडियो

पुष्पेंद्र की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वो आंसुओं से लथपथ अपने पति से घर लौटने की गुहार लगा रही हैं। वो कह रही हैं, "पता नहीं तुम कहां हो, किस हाल में हो, लेकिन प्लीज घर आ जाओ। मैं और बच्चे तुम्हारे बिना नहीं रह सकते।" उनकी आवाज और चेहरे की बेचैनी देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए। वो बार-बार यही कह रही हैं कि परिवार को उनकी सख्त जरूरत है।

पुलिस ने शुरू की तलाश

इज्जतनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। पुष्पेंद्र का मोबाइल ट्रैक करने की कोशिश हो रही है। कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं और हर उस जगह की तलाशी ली जा रही है, जहां वो जा सकते हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुष्पेंद्र को ढूंढ लिया जाएगा और सुरक्षित घर लाया जाएगा। लेकिन ये मामला एक बार फिर ऑनलाइन गेमिंग की लत के खतरों को सामने ला रहा है। एक टीचर, जो बच्चों को पढ़ाता है, अगर खुद इस दलदल में फंस जाए, तो ये सोचने वाली बात है। जरूरत है कि लोग समय रहते सावधान हों, वरना ये लत न सिर्फ जेब, बल्कि जिंदगी भी खाली कर सकती है।

ये भी पढ़ें:हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी की कराई शाही शादी, विदाई में जो किया वो देख लोग रह गए दंग

Tags :
Bareilly newsfamily distressgaming dangersmissing teacheronline gaming addictionpolice searchteacher debtUttar Pradesh newsviral videowife appealउत्‍तर प्रदेश समाचारऑनलाइन गेमिंग की लतगेमिंग खतरेपत्नी की अपीलपारिवारिक संकटपुलिस खोजबरेली समाचारलापता शिक्षकवायरल वीडियोशिक्षक कर्ज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article