Tax Saving Scheme: 31 मार्च से पहले कर लें यह काम ? टैक्स सेविंग के साथ मिलेगा शानदार रिटर्न
Tax Saving Scheme: फाइनेंशियल ईयर 2024-25 खत्म होने में अब तीन-चार दिन ही बाकी हैं, एक अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरु हो जाएगा। (Tax Saving Scheme) मगर 31 मार्च से पहले आप कुछ ऐसा कर सकते हैं। जिससे खत्म हो रहे फाइनेंशियल ईयर में आपकी टैक्स सेविंग हो सकती है और आने वाला फाइनेंशियल ईयर आपको शानदार रिटर्न दे सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको टैक्स सेविंग के साथ शानदार रिटर्न मिले तो इन स्कीम्स को समझिए...
सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम
अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं तो सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरु की गई इस योजना में पांच साल के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें न्यूनतम एक हजार रुपए से निवेश शुरु कर सकते हैं, अधिकतम 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना पर 8.2 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक सालाना 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट भी हासिल कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना फायदेमंद
अगर आपकी बेटी है और उसकी उम्र 10 साल से कम है, तो यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना न्यूतनम 260 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए का अधिकतम निवेश किया जा सकता है। इस योजना में 15 साल तक पैसा जमा कराया जाता है और बेटी की 21 साल की उम्र पूरी होने पर यह स्कीम मैच्योर होती है। जिसमें आपको निवेश की गई पूरी राशि ब्याज सहित मिलती है। सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। इसके अलावा निवेश, ब्याज, मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स छूट भी मिलती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश
पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी आजकल लोगों की पसंद हैं। इस योजना में 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी 15 साल बाद मैच्योर होता है। इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में न्यूनतम 500 रुपए का निवेश किया जा सकता है। जबकि अधिकतम निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपए सालाना है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने से आपको शानदार रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसलिए आजकल इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम भी रिटर्न के लिहाज से काफी शानदार हैं। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में निवेश कर टैक्स भी बचा सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में पांच साल के लिए निवेश करना होगा। इस योजना में निवेश करने पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। इसके अलावा इस स्कीम में निवेश कर आप टैक्स भी बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Cab Service: अब सैर पर जाने के लिए मिलेगा सरकारी वाहन ! क्या नई स्कीम ला रही मोदी सरकार?
यह भी पढ़ें: ATM से पैसे निकालना होगा महंगा! RBI ने बढ़ाया शुल्क, जानिए इसके पीछे की वजह और असर
.