तमिलनाडु के स्कूली बच्चों का डांस वीडियो हुआ वायरल, 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया
तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने सोशल मीडिया पर ऐसा धमाका किया है कि हर कोई इनकी तारीफ करते नहीं थक रहा। इन नन्हे सितारों का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो एक थाई गाने पर ठुमके लगाते और गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब तक इसे 10 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वजह? गाने के बोल तमिल से इतने मिलते-जुलते हैं कि सुनने में मजा आ जाता है।
बच्चों ने थाई गाने पर मचाया धमाल
दरअसल, ये वीडियो थेरकामूर के मेलुर पंचायत यूनियन किंडरगार्टन और मिडिल स्कूल का है। स्कूल के एक टीचर ने इसे ऑनलाइन डाला, जिसमें बच्चे हिट थाई गाने ‘अनन ता पैड चाये’ पर नाचते-गाते दिख रहे हैं। गाने के बोल तमिल में कुछ ‘अन्ना पथिया आपता केथिया’ (क्या तुमने मेरे भाई को देखा? क्या तुमने पापा से पूछा?) जैसे लगते हैं. बस यही समानता इस वीडियो को तमिल नेटिजन्स के बीच सुपरहिट बना रही है।
शिवदर्शिनी बनी स्टार
वीडियो में बच्चों की मासूमियत और एनर्जी कमाल की है. खास तौर पर छोटी सी शिवदर्शिनी ने सबका दिल जीत लिया। वो इस वायरल वीडियो की अनजानी हीरोइन बन गई। उसका एक और वीडियो भी छा गया, जिसमें वो बुलंद आवाज में कहती है, “शिवदर्शिनी को खुद पर भरोसा है.” लोग इस कॉन्फिडेंस को देखकर फिदा हो गए।
सोशल मीडिया पर तारीफों का तांता
सोशल मीडिया पर लोग इन बच्चों की क्यूटनेस के दीवाने हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो मिनियन्स जैसे लग रहे हैं।” किसी और ने कहा, “ये वीडियो इतना प्यारा है कि बार-बार देखने का मन करता है।” एक शख्स ने तो अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए कमेंट किया, “स्कूल के दिन याद आ गए भाई।”
गाना कहां से आया?
बता दें कि ‘अनन ता पैड चाये’ को थाई कॉमेडियन-सिंगर नोई चेर्निम ने गाया है। ये गाना एक पुराने थाई मंत्र से लिया गया है, जो 2019 में इंडोनेशियाई सिंगर निकेन सालिंड्री के शो से पॉपुलर हुआ. भारत में ये तमिल से मिलते-जुलते बोल की वजह से ट्रेंड कर रहा है।
बच्चों का ये वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- वाह, क्या बात है!
ये भी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में आलू छीलने का देसी जुगाड़ हुआ वायरल, लोग बोले- ये तकनीक इंडिया के बाहर नहीं जानी चाहिए