नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tahawwur Rana BJP Tweet: नए भारत में आतंकियों पर कोई दया नहीं...तहव्वुर राणा के भारत में लैंड होने से पहले BJP का पोस्‍ट, पढ़ें पूरी खबर

Tahawwur Rana BJP Tweet: मुंबई में 166 लोगों के खून से हाथ रंगने वाला आतंकी तहव्वुर राणा थोड़े ही समय में दिल्ली पहुंचने वाला है। एनआईए के 7 अधिकारी एयर इंडिया के विशेष विमान से राणा को अमेरिका से प्रत्यापित...
02:36 PM Apr 10, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Tahawwur Rana BJP Tweet: मुंबई में 166 लोगों के खून से हाथ रंगने वाला आतंकी तहव्वुर राणा थोड़े ही समय में दिल्ली पहुंचने वाला है। एनआईए के 7 अधिकारी एयर इंडिया के विशेष विमान से राणा को अमेरिका से प्रत्यापित कर भारत ला रहे हैं। मुंबई आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड राणा के भारत में लैंड होने से पहले बीजेपी ने माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट एक्स पर पीएम मोदी की फोटो के साथ एक पोस्‍ट शेयर किया। पोस्‍ट में लिखा है नए भारत में आतंकवादियों के लिए कोई दया नहीं है। जो कोई भी भारत को नुकसान पहुंचाने या धमकी देने की हिम्मत करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

उठी फांसी की मांग

वहीं, तहव्वुर राणा के भारत आने से पहले मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का कहना है कि उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। मुंबई में एक 'चाय वाले' हैं, जिन्हें 'छोटू' उर्फ मोहम्मद तौफीक के नाम से जाना जाता है। उसकी सतर्कता ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने कहा कि भारत को तहव्वुर राणा को जेल में खास सेल, बिरयानी और वैसी सुविधाएं देने की कोई जरूरत नहीं है, जो मुंबई हमलों में शामिल आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को दी गई थीं। उन्होंने यह भी मांग की कि आतंकवादियों से निपटने के लिए अलग कानून होने चाहिए। राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने का आरोप है। हमले में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए थे। अब भारत में तहव्वुर पर मुकदमा चलाया जाएगा।

जेल में अंडा बिरयानी नहीं, बीच सड़क फांसी

मोहम्मद तौफीक ने भारत आने पर तहव्वुर राणा को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक पर इसका केस चलना चाहिए। कसाब की तरह सेल में अंडा-बिरयानी नहीं जानी चाहिए। मैं उस दिन देखा हूं कि कितने लोग मरे हैं। किसी ने अपनी मां किसी ने बाप, तो किसी ने अपने भाई-बहन को खोया था। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि तहव्वुर राणा को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। 15 दिन के अंदर फांसी मिल जाए तो बहुत अच्छी बात है। बीच पब्लिक में फांसी दी गई तो पाकिस्तान के आतंकियों में डर पैदा होगा। आज इस घटना को 16-17 साल हो गए। किसी के घर में जाकर पूछो। किसी के बाप चला गया, किसी का कोई और। पैसा देने से कुछ नहीं होता।

यह भी पढ़ें:

चीन को लुभाने के लिए मोहम्मद यूनुस का विवादित बयान, भारत को साइड कर बांग्लादेश को बताया समुंदर का संरक्षक

चीन-अमेरिका की लड़ाई का असर, आपकी जेब होगी खाली….तेल, जूते, गद्दे सब उछलेंगे सबके दाम!

Tags :
2008 mumbai terror attack26/11 mastermind2611 attack yeararthur road jailbjpbreaking newsdelhi jailexplained newsIndia News in HindiLatest India News Updatesmumbai attack 26 11mastermind tahawwur land delhimumbai attack mastermind tahawwur ranamumbai jailMumbai Terror AttackNATIONAL NEWSNational News In HindiNIAPM ModiTahawwur RanaTahawwur Rana BJP TweetTahawwur Rana enroute to IndiaTahawwur Rana Extraditiontahawwur rana terror chargesterroristTihar Jailtop newsTrending NewsTrending News Indiaआतंकवादीतहव्वुर राणाबीजेपीमुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article