नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के घर पर फेंका कूड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

राज्यसभा सांसद ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें केजरीवाल के 5 फिरोजशाह रोड स्थित घर के बाहर कचरा फेंकते हुए देखा जा सकता है।
05:35 PM Jan 30, 2025 IST | Vyom Tiwari

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तीन गाड़ियों में कूड़ा भरकर फेंक दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। स्वाति मालीवाल और उनके साथियों ने विकासपुरी इलाके की सड़कों से कचरा उठाया और तीन मिनी ट्रकों में भरकर केजरीवाल के घर, फिरोजशाह रोड, पहुंचे। जब महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और साइट से हटने को कहा, तो उन्होंने फावड़े से कूड़ा जमीन पर फेंक दिया।

पुलिस ने उन्हें रोका, लेकिन उन्होंने कूड़ा फेंककर विरोध जताया

राज्यसभा सांसद ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें केजरीवाल के दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित घर के बाहर कचरा फेंकते हुए देखा गया। इस दौरान मालीवाल अपने समर्थकों के साथ मौजूद थीं, जिनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, "मुस्कुराइये, आप दिल्ली में हैं।" कुछ समय बाद, मालीवाल को कई पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया। हिरासत में लेने के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, "पूरा शहर कूड़ेदान बन चुका है। मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं और कहूंगी कि सुधर जाइए, नहीं तो जनता आपको सुधार देगी। मैं न उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से।"

केजरीवाल के घर बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने कड़े इंतजाम किए

विकासपुरी में कई सालों से सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिस वजह से लोग बहुत नाराज हैं। कुछ लोग सोच रहे हैं कि वे यह सारा कूड़ा इकट्ठा करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर फेंक देंगे। इस घटना के बाद, केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

 

यह भी पढ़े:

अवैध घुसपैठियों को मोदी सरकार निकालेगी देश से बाहर, बजट सत्र में पेश होगा यह बिल

 

Tags :
AAPArvind KejriwalbjpDelhi garbage crisisDelhi garbage protestDelhi PoliceFirozshah Roadgarbage crisisgarbage dumping at Kejriwal's houseKejriwal house protestpolitical protestswati maliwalSwati Maliwal arrestedSwati Maliwal protestकेजरीवाल के घर कूड़ा फेंकाकेजरीवाल घर प्रदर्शनदिल्ली कूड़ा संकटस्वाति मालीवाल गिरफ्तारस्वाति मालीवाल विरोध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article