सुप्रीम कोर्ट की पार्किंग या ऑटो एक्सपो? वकीलों की लग्जरी गाड़ियों का वीडियो वायरल
सुप्रीम कोर्ट के बारे में सुनते ही दिमाग में काले कोट, जिरह और कानून की किताबें आती हैं, लेकिन एक वायरल वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है। इस वीडियो में कोर्ट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियां ऐसी हैं कि लगता है कोई लग्जरी कार शो चल रहा हो। BMW, Mercedes, Jaguar, G-Wagon - एक से एक चमचमाती गाड़ियां देखकर लोग दंग हैं। सोशल मीडिया पर कोई मजे ले रहा है तो कोई कह रहा है, “ये वकील हैं या कार कलेक्टर्स?” वीडियो ने तहलका मचा रखा है।
पार्किंग में गाड़ियों का मेला
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। सुप्रीम कोर्ट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियां देखकर पहली नजर में यकीन नहीं होता कि ये भारत के सबसे बड़े कोर्ट की पार्किंग है। Audi, Land Cruiser, BMW, G-Wagon - हर गाड़ी ऐसी कि आंखें ठहर जाएं। वीडियो में दावा है कि ये सारी गाड़ियां सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की हैं। लोग देखकर बोल रहे हैं, “भाई, केस जीतो या हारो, गाड़ी तो किंग साइज होनी चाहिए।” कोई मजाक उड़ा रहा है कि क्लाइंट्स बेल के साथ गाड़ी की EMI भी भरते होंगे!
ये कोई ऑटो एक्सपो नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के चुनिंदा वकीलों की पार्किंग हैं pic.twitter.com/GNdTGQvzJ1
— Naveen kr Jindal (@naveenjindalbjp) April 19, 2025
वकीलों की चमक, गाड़ियों की दमक
इस वीडियो ने सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की लाइफस्टाइल की एक झलक दिखा दी। काला कोट और सफेद कॉलर तो सब देखते हैं, लेकिन इनके पीछे की चमकदार जिंदगी इस वीडियो में साफ नजर आई। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में वकालत कोई बच्चों का खेल नहीं। सालों की पढ़ाई, मेहनत, और दिमागी जंग के बाद वकील यहां तक पहुंचते हैं। हो सकता है, ये गाड़ियां उनकी मेहनत का इनाम हों। लेकिन सोशल मीडिया पर तो मीम्स और जोक्स की बौछार हो रही है।
यूजर्स के रिएक्शन का तड़का
वीडियो को @naveenjindalbjp नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। कईयों ने लाइक किया, तो कई कमेंट्स में अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कमाया है, ऐश कर रहे हैं, इसमें गलत क्या?” दूसरे ने कहा, “अमीर होना कोई क्राइम नहीं।” वहीं, कुछ लोग बोले, “इतना हाइप मत करो, ये सब मेहनत की कमाई है।” हर कोई इस पार्किंग के ‘ऑटो एक्सपो’ पर अपनी-अपनी राय दे रहा है।
ये भी पढ़ें:शादी में नीला ड्रम गिफ्ट! दूल्हे के दोस्तों ने स्टेज पर चढ़कर मचाया हंगामा, लोग बोले- ये क्या मजाक है?
.