नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आईटी प्रोफेशनल की आत्महत्या के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम टिप्पणी, दहेज उत्पीड़न कानून का न हो दुरुपयोग

जब वैवाहिक विवाद होते हैं, तो कभी-कभी पत्नी पति के परिवार के सभी सदस्यों को भी मामले में घसीटने की कोशिश करती है। लेकिन बिना ठोस प्रमाण या स्पष्ट आरोपों के, सामान्य और बेतुके आरोपों को आपराधिक मामला नहीं माना जा सकता।
03:54 PM Dec 11, 2024 IST | Vyom Tiwari

बेंगलुरू का ताज़ा मामला सुर्ख़ियों में रहा जहां एक आईटी प्रोफेशनल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के कथित उत्पीड़न के चलते खुदकुशी कर ली थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक विवाद के एक अलग मामलें में दहेज उत्पीड़न कानून के दुरुपयोग को लेकर सख्त टिप्पणी की है।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक फैसले की सुनवाई के दौरान कहा कि ऐसे मामलों में अदालतों को सतर्क रहना चाहिए ताकि कानून का गलत इस्तेमाल न किया जा सके और खासतौर पर पति के परिवार के निर्दोष सदस्यों को फंसाने से बचाना चाहिए।

जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि अगर किसी वैवाहिक विवाद से जुड़ी शिकायत में परिवार के सदस्यों पर सीधे और स्पष्ट आरोप नहीं हैं, तो उनके नाम शुरू से ही शिकायत में नहीं जोड़े जाने चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में केवल ठोस सबूत और आरोपों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होनी चाहिए।

कोर्ट को पति के तरफ के निर्दोष सदस्यों को बचाना चाहिए 

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि, ‘न्यायिक अनुभव से यह स्पष्ट है कि जब पति और पत्नी के बीच विवाद होता है, तो अक्सर पति के परिवार के सभी सदस्यों को फंसाने की कोशिश की जाती है। बिना ठोस सबूतों या खास आरोपों के, सामान्य और विस्तृत आरोपों को आपराधिक मामले में बदलना सही नहीं है।’ आगे सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ‘ऐसे मामलों में अदालतों को कानून का सही तरीके से पालन करते हुए परिवार के निर्दोष सदस्यों को बिना वजह परेशान होने से बचाने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।’

सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें एक महिला द्वारा अपने पति, ससुरालवालों और उनके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला खारिज करने से मना किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) में धारा 498ए को जोड़ा गया था ताकि महिलाओं को उनके पति और ससुरालवालों द्वारा की जाने वाली क्रूरता से बचाया जा सके और राज्य त्वरित तरीके से हस्तक्षेप कर सके।

वैवाहिक विवादों में हो रही वृद्धि 

न्यायालय ने कहा कि हाल के वर्षों में देशभर में वैवाहिक विवाद बढ़े हैं, और इसके साथ ही विवाह संस्था में कलह और तनाव भी बढ़ा है। इसके परिणामस्वरूप, आईपीसी की धारा 498ए (पत्नी के खिलाफ पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता) जैसे कानूनों का दुरुपयोग भी बढ़ा है। यह कानून का उद्देश्य पत्नी द्वारा पति और उसके परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिशोध लेने का तरीका बन गया है। अदालत ने यह भी कहा कि यदि वैवाहिक विवादों में आरोपों की सही तरीके से जांच नहीं की जाती है तो कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा और पत्नी और उसके परिवार द्वारा दबाव डालने की कोशिशें बढ़ सकती हैं। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि वे एक पल ले लिए भी यह नहीं कह रहे हैं कि अगर कोई महिला आईपीसी की धारा 498ए के तहत क्रूरता का शिकार हुई है तो उसे चुप रहना चाहिए या शिकायत नहीं करनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के मामलों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि धारा 498ए का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को ससुराल में दहेज की मांग के कारण होने वाली क्रूरता से बचाना है। कोर्ट ने यह भी कहा कि कभी-कभी इस धारा का गलत तरीके से इस्तेमाल होता है, जैसे इस मामले में हुआ है। कोर्ट ने प्राथमिकी को खारिज करते हुए कहा कि पत्नी ने पति और उसके परिवार के खिलाफ निजी रंजिश और प्रतिशोध की वजह से शिकायत दर्ज कराई थी।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
dowry harassmentDowry harassment case IndiaDowry harassment law misusefamily law casesfamily protection lawHusband family protection lawhusband’s family harassmentIndia family law reformIndian law updatesIPC Section 498AIPC Section 498A misuseLawmarital disputesmarital disputes increase in IndiaMISUSEmisuse of lawSupreme CourtSupreme Court on family membersSupreme Court rulingSupreme Court ruling on family harassmentSupreme Court statement on dowryWomen's protection lawswomen’s rights in Indiaआईपीसी धारा 498एआईपीसी धारा 498ए दुरुपयोगकानून का दुरुपयोगदहेज उत्पीड़नदहेज उत्पीड़न कानूनदहेज उत्पीड़न मामला भारतपति के परिवार का उत्पीड़नपति के परिवार का संरक्षणपरिवार सुरक्षा कानूनपारिवारिक कानून केसभारत पारिवारिक कानून सुधारभारत में महिला अधिकारभारत में वैवाहिक विवादभारतीय कानून अपडेटमहिला सुरक्षा कानूनवैवाहिक विवादसुप्रीम कोर्ट का फैसलासुप्रीम कोर्ट दहेज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article