नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Artifical Intelligence: सुप्रीम कोर्ट ने एआई से नौकरियों पर संकट की जताई चिंता, पढ़ें पूरी खबर

Artifical Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से हो रहे आविष्कार से तमाम फेसिलिटी मिल रही हैं। वहीं, रोजगार से जुड़ी चिंताएं भी लोगों को सता रही हैं।
08:14 PM Apr 22, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Artifical Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से हो रहे आविष्कार से तमाम फेसिलिटी मिल रही हैं। वहीं, रोजगार से जुड़ी चिंताएं भी लोगों को सता रही हैं। इस चिंता में अब सुप्रीम कोर्ट भी शामिल हो गया है। अदालत ने मंगलवार को एक केस की सुनवाई के दौरान कहा कि भविष्य में ड्राइवर का काम एआई से होगा। इसके खतरनाक रिजल्ट होंगे और बड़े पैमाने पर लोग बेरोजगार हो सकते हैं। इसी दौरान कोर्ट ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से ड्राइवर्स के रोजगार पर भी असर पड़ेगा।

एआई से नौकरी पर संकट

कोर्ट ने कहा कि हमारी चिंता यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इन ड्राइवरों का रोजगार नहीं जाना चाहिए। भारत में ड्राइवर की नौकरी का एक बड़ा जरिया है। इसी दौरान मजाकिया अंदाज में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि एआई से तो वकीलों को भी टक्कर मिल रही है। ऐसे टूल आ गए हैं, जिनसे आप कोई भई कानूनी राय ले सकते हैं। फिलहाल, हम देख रहे हैं कि एआई बेस्ड एडवोकेट टूल हैं।

कई बिजनेस पर एआई का प्रभाव

एक तरफ तो एआई ने काम को आसान किया है, तो वहीं दूसरी ओर इसने लोगों के रोजगार पर विपरीत प्रभाव छोड़ा है। कोर्ट ने भी यही आशंका जताई कि लोगों को इस तकनीक से कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। अमेरिका में तो इनका खूब उपयोग हो रहा है। हमें भी वकीलों को लेकर चिंता है। कंटेंट रायटिंग, कंसल्टेंसी सहित कई बिजनेस पर एआई के चलते विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की गूंज…क्या आप जानते हैं सबसे पहले कहां लगा था अनुच्छेद 356? जानिए पूरी कहानी!

यह भी पढ़ें: Political Statement: राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर और निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाने में अंतर क्या है?

Tags :
ai based transcriptionai in legal researchArtifical Intelligencecourt case automationIndia NewsIndia news todayindian languages translation aijudicial ai indiaSupreme CourtSupreme court aiSupreme Court NewsTech Diary Hindi NewsTech Diary News in HindiTechnology News in Hindiकानूनी अनुवाद एआईन्यायिक प्रक्रिया एआईन्यायिक शोध एआईभारतीय भाषाओं में अनुवादसुप्रीम कोर्टसुप्रीम कोर्ट एआईसुप्रीम कोर्ट टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article