• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'गदर 2' के बाद 'जाट' से धमाल मचाने के लिए तैयार सनी देओल, फिल्म के लिए वसूली तगड़ी फीस

'गदर 2' के बाद एक्टर सनी देओल की डिमांड काफी बढ़ गई है। खबरों की मानें, तो सनी ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए तगड़ी फीस वसूल की है।
featured-img

सनी देओल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में 'गदर', 'इंडियन' और 'डर' जैसी शानदार फिल्मों से खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित किया है। अगली बार वह एक बार फिर एक्शन थ्रिलर 'जाट' में नजर आएंगे, जो 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

'जाट' के लिए सनी देओल ने वसूली तगड़ी फीस

वैसे, इसमें कोई शक नहीं कि 'गदर 2' से सनी देओल ने धमाकेदार कमबैक किया था, जिसके बाद उन्होंने उन लोगों को गलत साबित कर दिया, जो सोचते थे कि सनी का करियर खत्म हो गया है। बता दें कि 2023 में रिलीज हुई 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। खैर, अब वह जल्द ही 'जाट' फिल्म में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म के लिए उन्होंने मोटी रकम वसूली है। जी हां, 'जागरण इंग्लिश' की एक खबर के मुताबिक, सनी देओल ने जाट के लिए 50 करोड़ की फीस ली है।

सनी देओल की 'जाट' की रिलीज डेट

बता दें कि 'गदर 2' के बाद फैंस सनी देओल को फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। ऐसे में 'जाट' उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है, जो 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जबकि इसका निर्माण 'पुष्पा 2' जैसी धमाकेदार फिल्म के मेकर्स ने ही किया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन अहम भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज