नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Summer Health Tips: हीटस्ट्रोक से करना है बचाव, तो गर्मियों में पानी में मिलाएं ये जादुई पॉउडर बॉडी को पहुंचाएगा ठंडक

गर्मी ही शरीर को ठंडा और ऊर्जावान बनाए रखना मुश्किल काम हो जाता है। तेज धूप, चिपचिपी गर्मी और लू हमारी ऊर्जा छीन लेती है।
07:59 AM Apr 26, 2025 IST | Jyoti Patel
Summer Health Tips

Summer Health Tips: गर्मी का मौसम आते ही शरीर को ठंडा और ऊर्जावान बनाए रखना एक मुश्किल काम हो जाता है। तेज धूप, चिपचिपी गर्मी और लू हमारी ऊर्जा छीन लेती है और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी रसोई में मौजूद एक आम मसाला आपको गर्मी से बचाने में कमाल का काम कर सकता है? आयुर्वेद के अनुसार, यह मसाला पाचन को ठीक करता है और लू से भी बचाता है। तो इस तपती गर्मी में महंगे ठंडे पेय पदार्थों को छोड़िए और इस नेचुरल तरीके से खुद को तरोताजा और स्वस्थ रखिए।

काली मिर्च और छाछ

गर्मियों में शरीर के अंदर की गर्मी बढ़ने से कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में काली मिर्च का पानी और छाछ शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं, जिससे लू और हीटस्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचाव होता है। साथ ही यह आपको बॉडी को ठंडक भी पहुँचात है।इसके अलावा गर्मियों में पसीने की वजह से शरीर में पानी की कमी होना आम बात है। काली मिर्च और छाछ का मिश्रण शरीर को हाइड्रेटेड बनाए रखता है, जिससे कमजोरी और थकान महसूस नहीं होती।

काली मिर्च के फायदे

काली मिर्च पेट में पाचक रसों के निकलने की प्रक्रिया को तेज करती है, जिससे खाना जल्दी पच जाता है। खासकर गर्मियों में इसे खाने से गैस, बदहजमी और पेट की जलन जैसी समस्याओं में आराम मिलता है। इसके अलावा यह सुबह हल्का गर्म पानी में काली मिर्च मिलाकर पीने से शरीर के अंदर जमा हानिकारक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। इससे खून साफ होता है और त्वचा भी चमक उठती है। काली मिर्च में ऐसे गुण होते हैं जो शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं। गर्मियों में जो बीमारियाँ होती हैं, उनसे बचने के लिए इसे खाना अच्छा होता है।

बॉडी को रखता है ठंडा

काली मिर्च मिलाकर बनी छाछ शरीर को अंदर से ठंडक पहुंचाती है और गर्मी के बुरे असर से बचाती है। यह शरीर के तापमान को ठीक रखने में मदद करती है, जिससे लू लगने का खतरा कम हो जाता है। काली मिर्च वाला पानी और छाछ सिर्फ शरीर को ठंडा ही नहीं रखते, बल्कि थकान और आलस को भी दूर भगाते हैं। इससे शरीर पूरे दिन ऊर्जावान बना रहता है।

ये भी पढ़ें:

 

Tags :
balck pepper benefitsHealth Tipsheat stroke se kaise bachehow to stay hydrated in summerskali mirch ke faydeloo se bachne ke upaysummer health tipsकाली मिर्च के फायदेकाली मिर्च खाने से क्या होता है

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article