• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Stock Market Holidays: क्या गुरु नानक जयंती पर शेयर बाजार है बंद?, जाने अब कब खुलेगा मार्केट?

गुरु नानक जयंती ( guru nanak jayanthi) के उपलक्ष्य पर 15 नंबर यानी आज national stock exchanges (NSE) और BSE में छुट्टी रहेगी।
featured-img

इस हफ्ते स्टॉक मार्केट (stock market holidays) पर काफी दबाव रहा है और जिसके बाद इसमें काफी गिरावट देखने को मिली। वहीं सोमवार यानी 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर शेयर बाजार ( NSE) और BSE बंद रहेगा। इस छुट्टी के कारण इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। साथ ही आज मनी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कारोबार नहीं होगा।

18 नवंबर को होगा नियमित कारोबार

हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीद (EGR) सेगमेंट में ट्रेडिंग शाम की शिफ्ट में फिर से शुरू होगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगे और शाम 5:00 बजे के बाद फिर से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे।, हालांकि भारती शेयर बजार में नियमित रुप से कारोबार सोमवार यानी 18 नवंबर को ही शुरू होगा।

Why Market is Falling Today, Bank Nifty Share Price

स्टॉक मार्केट हॉलिडे 2024

स्टॉक मार्केट अवकाश 2024 की सूची के अनुसार, भारतीय बाजार (share market holidayis)  नवंबर में दो दिन और दिसंबर में एक दिन बंद रहेंगे।

15 नवम्बर 2024: गुरु नानक जयंती
20 नवम्बर 2024: महाराष्ट्र विधानसभा सामान्य चुनाव
25 दिसंबर 2024: क्रिसमस

बता दें कि ये छूट्टियां ऐसे समय में हैं जब भारतीय बाजार ( today market open or close) चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रह है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार छह सत्रों की गिरावट झेल रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा बिकवाली और बढ़ती खुदरा महंगाई को लेकर चिंताओं ने निवेशकों पर नकारात्मक प्रभाव डाला है।

इस कारण दलाल स्ट्रीट पर कई क्षेत्रों, विशेष रूप से फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) में गिरावट देखी गई है। महंगाई को लेकर बढ़ती चिंताओं ने FMCG शेयरों पर दबाव डाला है, जिससे हाल के ट्रेडिंग सत्रों में इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है।

कैसा रहा मार्केट का हाल

बीते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (is market closed today)  चौथे दिन भी रेड कलर पर बंद हुआ। निफ्टी 50,0.11 फीसद गिरकर 23,532.70 पर बंद हुआ। वहीं Sensex 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी और निफ्टी मिडकैप की बात करें तो ये 100 पर बंद होने के समय तक ग्रीन निशान पर आ गया था।

ये भी पढ़ेंः

Nifty और Bank Nifty में भारी गिरावट, जानिए क्यों गिर रहे हैं भारतीय शेयर बाजार के दाम?

मुकेश अंबानी को Disney से Star खरीदते ही लगा 12,548 करोड़ का नुकसान, जानिए क्या है पूरा मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज