नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: यात्रियों ने सुनाई रूह कंपाने वाली कहानी, 'एक घंटे तक भीड़ में दबे रहे, बड़ी मुश्किल से जिंदा बचे'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की दर्दनाक कहानी, यात्रियों ने बताया कैसे बची जान। प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रेनों की भीड़भाड़ में मची अफरा-तफरी।
01:37 AM Feb 16, 2025 IST | Girijansh Gopalan

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ ( new delhi railway station stampede) जैसी स्थिति बन गई, जिससे प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर हुई, जब प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाली ट्रेनों की भीड़भाड़ के कारण स्टेशन पर हजारों यात्री जमा हो गए।

इस दौरान कई यात्री भगदड़ में फंस गए और तीन महिलाओं को चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। यात्रियों ने इस घटना की रूह कंपाने वाली कहानी सुनाई, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वे एक घंटे तक भीड़ में दबे रहे और बड़ी मुश्किल से जिंदा बच पाए।

क्या हुआ था?

घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर हजारों यात्री जमा हो गए। इसके अलावा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी जैसी ट्रेनें भी लेट होने के कारण यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर पहुंच गए। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के बीच एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई। यात्रियों ने बताया कि सीढ़ियों से नीचे गिरे लोग और प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह भी नहीं थी।

यात्रियों ने सुनाई दर्दनाक कहानी

इस भगदड़ में फंसे यात्रियों ने अपनी दर्दनाक कहानी सुनाई। दिल्ली के संगम विहार का एक परिवार महाकुंभ जाने के लिए निकला था, लेकिन उन्हें इस भगदड़ का सामना करना पड़ा। परिवार की एक महिला ने बताया, "हम एक घंटे तक भीड़ में दबे रहे, बड़ी मुश्किल से जान बचा पाए। प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह भी नहीं थी। जिनके पास टिकट नहीं था, वे ट्रेन में बैठे थे और जिनकी सीट रिजर्व थी, वे बाहर खड़े थे।

एक पुलिसकर्मी ने हमसे कहा कि यहां से जान बचाकर निकल जाओ।" एक अन्य यात्री ने बताया, "जब भगदड़ मची तो मैं अंदर ही था। लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे। धक्कामुक्की होने लगी तो मैं सीढ़ियों से दूर हट गया, लेकिन लोग एक-दूसरे को धक्का मार रहे थे। मैंने कुछ लोगों को भीड़ से बाहर निकाला।" एक और यात्री ने कहा, "स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ थी। लोग प्लेटफॉर्म नंबर 15 की सीढ़ियों से नीचे गिर गए थे।"

रेलवे और अग्निशमन की प्रतिक्रिया

घटना के बाद रेलवे और दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने तुरंत कार्रवाई की। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। तीन महिलाओं को चोट लगने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

भीड़भाड़ का कारण क्या था?

भगदड़ का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण स्टेशन पर भीड़भाड़ थी। रेलवे ने हर घंटे सीएमआई के हिसाब से 1500 जनरल टिकट बेचे थे, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। इसके अलावा, कई ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों का जमावड़ा बढ़ गया।घटना के बाद रेलवे और दिल्ली पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंच गए थे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। वहीं, रेलवे ने यह भी कहा कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई गंभीर स्थिति नहीं थी, और स्थिति अब नियंत्रण में है। लेकिन स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अब देखना होगा कि रेलवे इस मामले में क्या कदम उठाता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय करता है।

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए मची भगदड़, 15 की मौत और 10 घायल, रेलवे ने कहा- ‘स्थिति नियंत्रण में’

Tags :
Delhi RailwayMahakumbh Train CrowdNew Delhi Railway Station CrowdPlatform 14Platform 15Prayagraj Train ChaosRailway Disasterrailway safetyStation Crowd Disastertrain accidentTrain Delayनई दिल्लीनई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़महाकुंब भगदड़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article