• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजकोट में तेज़ रफ्तार सिटी बस ने मचाया कहर, 3 की मौत, जनता में आक्रोश

महानगरपालिका की एक सिटी बस अचानक बेकाबू हो गई और सामने मौजूद कई वाहनों को रौंदते हुए निकल गई। इस भयावह मंजर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
featured-img

गुजरात के राजकोट शहर में बुधवार की सुबह इंदिरा सर्कल पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। महानगरपालिका की एक सिटी बस अचानक बेकाबू हो गई और सामने मौजूद कई वाहनों को रौंदते हुए निकल गई। इस भयावह मंजर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

कहर बनकर आई बस, मच गया कोहराम

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अचानक तेज़ी से आई और बेतहाशा रफ्तार में कई दुपहिया वाहनों को टक्कर मारती चली गई। कुछ ही पलों में सड़क पर चीख-पुकार मच गई। लोग घायल अवस्था में तड़पते रहे और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

CCTV में कैद हुआ खौफ, नशे में धुत था ड्राइवर?

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और उसी हालत में बस चला रहा था। इसी लापरवाही ने तीन निर्दोष लोगों की जान ले ली। लोगों की मांग है कि आरोपी ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हादसे की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बस चालक तेज़ रफ्तार में नियंत्रण खो बैठा और लोगों की ज़िंदगियाँ खतरे में डाल दीं। पुलिस ने फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Rajkot Bus Accident News in Hindi

पुलिस ने संभाला मोर्चा, भीड़ को किया तितर-बितर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। इसके बाद सड़क पर जाम खुलवाया गया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा एक बार फिर इस बात का गवाह बन गया है कि ट्रैफिक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की निगरानी में बड़ी लापरवाही हो रही है।

यह भी पढ़ें:

Indian Railway: क्या बदल रहा है ट्रेन की तत्काल बुकिंग का टाइम? IRCTC ने दावे की खोल दी पोल!

Mahanaryaman Scindia: अरबों की दौलत, 4000 करोड़ का महल, राजसी ठाठ-बाट के बावजूद भी सब्जी-भाजी बेचता है यह राजकुमार, पढ़ें पूरी खबर

Whatsapp Ban India: व्हाट्सएप का बड़ा एक्शन, भारत में 97 लाख अकाउंट्स बैन, जानें वजह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज