नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

संभल हिंसा के आरोपियों से गैर कानूनी तरीके से मिलने पहुंचे सपा नेता, X पर मुलाकात की साझा की तस्वीर, जेलर निलंबित

संभल हिंसा के कुछ आरोपी मुरादाबाद जेल में बंद है जिनसे मिलने सपा के कुछ नेता जिसमे पूर्व सांसद और विधायक शामिल है बिना अनुमति के मिलने पहुंच गए जिसके चलते जेलर को निलंबित कर दिया गया
07:36 PM Dec 04, 2024 IST | Vyom Tiwari

संभल हिंसा: उत्तरप्रदेश में मज्सिद सर्वे विवाद के चलते अभी हाल ही के दिनों में  संभल में हिंसा भड़क उठी थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था। जिसमे से कुछ अपराधी मुरादाबाद जेल में बंद है। इस आरोपियों को संभल में जिला जेल न होने की वजह से मुरादाबाद जेल में रखा गया था।  जिनसे समाजवादी पार्टी (SP) के कुछ नेता मिलने जेल पहुंच गए। जिसके बाद इस मुलाकात को अवैध करार देते हुए प्रशाशन के द्वारा कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान डीजी जेल ने मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश शासन को भेजी गई है। कार्रवाई का कारण यह बताया गया की जेल के अधिकारीयों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को अपराधियों से मिलने की अनुमति कैसे देदी। जबकि उनके पास किसी भी प्रकार की आधिकारिक अनुमति नहीं थी। ऐसा करना जेल के नियम के विरुद्ध है।

मिलने के बाद नेताओं ने X पर साझा की तस्वीर 

मुरादाबाद जेल में मिलने पहुंचे समाजवादी नेताओं में विधायक नवाब जान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई और लोग भी पहुंचे थे।  ऐसा बताया गया है की कुल 15 लोग पहुंचे थे। नेताओं ने मुलाकात करने के बाद संभल हिंसा के आरोपियों के साथ सेल्फी भी ली और X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मुरादाबाद जिला कारागार में बंद संभल हिंसा के निर्दोष लोगों से समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना।’

बिना पर्ची कैसे हुई मुलाकात ?

पूर्व सांसद, विधायक और कुछ सपा नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने जेल में आरोपियों से बिना पर्ची के मुलाकात की। इस मामले की शिकायत के बाद शासन ने डीजी जेल को निर्देश दिया, जिन्होंने डीआईजी जेल कुंतल किशोर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जांच के दौरान पता चला कि जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह ने लापरवाही की इसके परिणाम स्वरुप डीजी जेल पीवी राम शास्त्री ने दोनों को निलंबित कर दिया।  साथ ही, जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ भी लापरवाही के आरोप में विभागीय कार्रवाई शुरू करने की सिफारिश की गई है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Indian politics trendingjail visit controversyjailer suspensionpolitical controversy IndiaSambhal newsSambhal violence accusedSP leader viral photoUP NewsUP violence newsviral news updatesजेल मुलाकात विवादजेलर निलंबनभारतीय राजनीति ट्रेंडिंगयूपी न्यूजयूपी हिंसा खबरराजनीतिक विवाद भारतवायरल खबर अपडेटसपा नेता वायरल फोटोसंभल न्यूजसंभल हिंसा आरोपी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article