Friday, April 18, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

रिहाना बनी कोल्हापुर की सोनाली! देसी महिला ने मेकअप से किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर लोग बोले- ये दीवा कौन है?

कोल्हापुर की सोनाली ने रिहाना के लुक में ऐसा मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन किया कि लोग देखकर दंग रह गए। वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- एकदम रिहाना लग रही हो!
featured-img

आपने इंटरनेट पर न जाने कितनी बार ट्रांसफॉर्मेशन वीडियोज देखे होंगे। किसी का हेयरकट देखकर मुंह से 'वाह' निकलता है, तो किसी के मेकअप स्किल्स देखकर आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सिर्फ मेकअप नहीं, हुनर, मेहनत और क्रिएटिविटी की मिसाल दिखाई दे रही है। और इस मिसाल का नाम है- सोनाली, जो महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं।

जामनगर के जश्न से उठा आइडिया

ये कहानी शुरू होती है पिछले साल यानी 2024 में, जब जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई थी। इस जश्न में देश ही नहीं, विदेशों से भी सेलिब्रिटी जुटे थे। हर किसी की नजरें तब टिकी थीं इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना पर, जो नीले दुपट्टे के साथ गुलाबी हुड वाली ड्रेस पहनकर स्टेज पर उतरी थीं। कैमरे क्लिक करने लगे, सोशल मीडिया पर रील्स और मीम्स बन गए, और रिहाना का ये लुक आइकॉनिक बन गया।

ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स ने किया रीक्रिएट

रिहाना के इस लुक को कई ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स ने रीक्रिएट किया। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक के बाद एक वीडियोज आने लगे। लेकिन इन सबमें एक नाम ऐसा निकला जिसने सबका ध्यान खींचा– सोनाली। पेशे से मेहंदी और मेकअप आर्टिस्ट, जो कोल्हापुर से हैं और जिनकी कला इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रही है।

सोनाली का मेकअप देख आंखें खुली की खुली रह गईं

वीडियो में सोनाली ने वही गुलाबी हुड वाली ड्रेस पहनी है, वही नीले दुपट्टे वाला स्टाइल अपनाया है। लेकिन बात सिर्फ ड्रेस की नहीं है। असली जादू है मेकअप में। सोनाली ने रिहाना के लुक को इस कदर कॉपी किया कि देखने वालों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये कोई देसी महिला है। भौंहें इस तरह से तराशी गई हैं जैसे किसी इंटरनेशनल ब्यूटी सैलून से होकर आई हों। फेस कंटूरिंग इतनी बेदाग है कि कैमरा भी कोई कमी पकड़ नहीं पाया। आईशैडो से लेकर लिपशेड तक, हर चीज इतनी सटीक बैठी है कि लोग कहने लगे— ये तो रिहाना ही है।

इंस्टाग्राम पर छाया सोनाली का जलवा

@sonali_mehndi नाम से इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो ने तहलका मचा दिया है। करोड़ों व्यूज पार कर चुका है वीडियो, जबकि 7.2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक कर दिया है। हर घंटे, हर मिनट इसके व्यूज और लाइक्स बढ़ रहे हैं। यानी ये रील अब सिर्फ वायरल नहीं, सोशल मीडिया का सेंसेशन बन चुकी है।

कमेंट सेक्शन बना तारीफों का पिटारा

वीडियो के कमेंट सेक्शन पर नजर डालेंगे तो लगेगा जैसे लोग सोनाली की फैन फॉलोइंग में जुड़ने के लिए कतार में लगे हैं। एक यूजर ने लिखा— "आपमें गजब का हुनर है", दूसरा बोला— "एकदम रिहाना दिख रही हैं", और किसी ने तो ये तक कह दिया— "ये दीवा कौन है?" मतलब, सोनाली का ये ट्रांसफॉर्मेशन सिर्फ लुक का नहीं, पहचान का भी हो गया।

ब्यूटी सिर्फ ग्लैमर नहीं, मेहनत भी है

सोनाली ने जो किया, वो सिर्फ एक मेकअप ट्रिक नहीं थी। इसके पीछे एक आर्टिस्ट की महीनों की मेहनत, सालों का अनुभव और एक खास नजरिया काम कर रहा था। उन्होंने सिर्फ रंग-रूप ही नहीं, बल्कि एक्सप्रेशन, एटीट्यूड और प्रेज़ेंटेशन तक में रिहाना को मैच किया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक, वीडियो देख खौल उठेगा खून!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज