नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर में कारोबारियों से मिले PM मोदी, काशी में निवेश करने का दिया निमंत्रण

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर दौरे पर हैं। गरुवार को उन्होंने सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और सीईओ से मुलाकात की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों को भारत में निवेश और व्यापार के लिए निमंत्रण दिया। पीएम...
06:05 PM Sep 05, 2024 IST | Shiwani Singh

PM Modi Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर दौरे पर हैं। गरुवार को उन्होंने सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और सीईओ से मुलाकात की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों को भारत में निवेश और व्यापार के लिए निमंत्रण दिया। पीएम मोदी ने सिंगापुर के उद्योगपतियों को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस( काशी) में भी निवेश करने के लिए आमंत्रित भी किया।

'भारत में मेरा तीसरा कार्यकाल है'

उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि भारत में मेरा तीसरा कार्यकाल है। जो लोग भारत को जानते हैं उन्हें जानकारी होगी की 60 साल बाद किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का मौका मिला है। इसके पीछे की वजह मेरी सरकार की नीतियों में लोगों का विश्वास है।

'भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला एविएशन सेक्टर'

पीएम मोदी ने कहा कि अगर दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कोई एविएशन सेक्टर है, तो वह भारत में है। एमआरओ होना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। आपको लोगों को एयरपोर्ट्स के विकास में निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए।

'आप लोग भारत आइए और काशी में निवेश करिए'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता है। भारत में टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्टार्टअप बहुत तेजी से विकास कर रहे हैं। इस क्षेत्र में हम एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने जा रहे हैं। भारत में हम इंडस्ट्री 4.0 को ध्यान में रखते हुए और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र को देखते हुए कैशल विकास पर जोर दे रहे हैं। आप लोग भारत आइए और काशी में निवेश करिए।

'X' पर शेयर की पोस्ट

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ सिंगापुर में शीर्ष कारोबारियों और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) से बातचीत की। हमने आर्थिक संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। मैंने भारत में जारी उन सुधारों को रेखांकित किया जो निवेश और नवाचार को बढ़ावा देंगे।’

ये भी पढ़ेंः PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर में PM मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय मूल के लोगों से की मुलाकात

बता दें कि भारत-सिंगापुर व्यापार पिछले 10 साल में दोगुना से भी अधिक हो गया है। पारस्परिक निवेश करीब तीन गुना होकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है।

Tags :
PM ModiPM Modi in Singaporepm modi invite singapore businessmenpm modi meet singapore businessmenpm modi singapore visitsingaporeकाशीपीएम मोदी सिंगापुरपीएम मोदी सिंगापुर दौरासिंगापुर बिजनेसमैन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article