नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kangana Ranaut Controversy: सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, कहा-'कैसे होता है रेप कंगना से पूछिए'

Kangana Ranaut Controversy: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) और पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को लेकर ऐसा विवादास्पद बयान दिया, जिससे बवाल मच गया है। सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना...
06:19 PM Aug 29, 2024 IST | Shiwani Singh
featuredImage featuredImage

Kangana Ranaut Controversy: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) और पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को लेकर ऐसा विवादास्पद बयान दिया, जिससे बवाल मच गया है। सिमरनजीत सिंह मान ने कंगना पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा, 'कंगना रनौत से पूछ सकते हैं रेप कैसे होता है।'

क्या बोला सिमरनजीत सिंह मान ने?

बता दें कि मीडिया द्वारा कंगना के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर सिमरनजीत सिंह मान से सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहना चाहता, लेकिन कंगना रनौत के पास रेप का बहुत अनुभव है और आप उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है, ताकि लोगों को समझाया जा सके।' उन्होंने आगे कहा, 'जैसे आपको साइकिल चलाने का अनुभव मिलता है, वैसे ही उन्हें रेप का अनुभव है।'

कंगना ने जताई आपत्ती

पंजाब के पूर्व सांसद के आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कड़ी आपत्ति जताई। कंगना ने शिरोमणि अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान पर रेप को तुच्छ बनाने का आरोप लगाया।

कंगना ने इस लेकर तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'ऐसा लगता है कि यह देश कभी भी रेप को तुच्छ समझना बंद नहीं करेगा। आज इस वरिष्ठ नेता ने रेप की तुलना साइकिल चलाने से की है। कोई आश्चर्य नहीं कि यहां महिलाओं के खिलाफ रेप और हिंसा मजे के लिए की जाती है। यह पितृसत्तात्मक देश की मानसिकता में इतनी गहराई से जड़ें जमा चुका है कि इसका उपयोग किसी महिला को चिढ़ाने या उसका मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है, चाहे वह एक हाई-प्रोफाइल फिल्म निर्माता हो या राजनीतिज्ञ।'

कैसे पैदा हुआ ये विवाद

बता दें कि कुछ दिन पहले एक अख़बार को इंटरव्यू देते हुए अभिनेत्री से नेता बनी कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि अगर मोदी सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध प्रदर्शन से भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी। बीजेपी सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के दौरान हत्याएं और बलात्कार हो रहे थे। उन्होंने चीन और अमेरिका पर इस साजिश में शामिल होने का भी आरोप लगाया।

हालांकि, कंगना को अपने इस बयान के लिए कई विपक्षी नेताओं से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं बीजेपी ने उनके बयान से दूरी बना ली थी। पार्टी ने कहा, 'किसानों के आंदोलन के संदर्भ में बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी की राय नहीं है। बीजेपी कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान से असहमति व्यक्त करती है।' उन्होंने यह भी कहा कि रनौत को पार्टी की नीतियों पर बयान देने की ना तो अनुमति दी गई है और ना ही उन्हें इसका अधिकार है।'

पार्टी ने आगे कहा, 'बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और सामाजिक समरसता में विश्वास रखती है।'बता दें कि इस मामले में आलोचना और पार्टी द्वारा फटकार मिलने के बाद बीजेपी सांसद अब तक बीजेपी प्रमुख नड्डा से दो बार मिल चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः Kangana Ranaut on Farmers Protest: कंगना के बयान पर बोले राहुल गांधी- ये BJP की किसान विरोधी नीति का सबूत, जानिए क्या है पूरा मामाल

Tags :
bjpCongresskangana on kisan andolanKangana Ranautkangana ranaut controversykangana ranaut on kisan andolanKisan AndolanrapeShiromani Akali Dal Amritsarsimranjit singh mannsimranjit singh mann controversial statementsimranjit singh mann on kanganaकंगना रनौतकांग्रेसकिसान आंदोलनबीजेपीरेपसिमरनजीत सिंह मान

ट्रेंडिंग खबरें