नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment: क्या सिद्धू मूसेवाला की मां ने IVF के नियमों का किया उल्लंघन? केंद्र ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment। पंजाब: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर में खुशियों (Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment) की किलकारी गुंजी ​थी। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने IVF तकनीक के सहायता से 58 साल...
11:17 PM Mar 20, 2024 IST | Juhi Jha

Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment। पंजाब: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर में खुशियों (Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment) की किलकारी गुंजी ​थी। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने IVF तकनीक के सहायता से 58 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया है। लेकिन बच्चे के जन्म के बाद से इस मामले को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। खबरों की मानें पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया था कि पंजाब सरकार उनसे बच्चे को लेकर कई तरह के सवाल कर रही है और बच्चे के वैधता के बारे में पूछताछ कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है।

लेकिन अब इससे जुड़ा एक और नया मामला सामने आया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार इस मामले को लेकर पंजाब सरकार से चरण कौर के आईवीएफ ट्रीटमेंट की पूरी एक रिपोर्ट मांगी है। जिसमें कहा गया है कि 58 साल की उम्र में चरण कौर IVF की मदद से एक बच्चे को जन्म कैसे दे सकती है।

क्या है आईवीएफ तकनीक

आईवीएफ का पूरा नाम इन विट्रो फर्टिलाइजेशन है। जब एक महिला का शरीर एग को फर्टिलाइज करने में समक्ष में नहीं होता तब उसे लैब में आईवीएफ तकनीक द्वारा फर्टिलाइज अर्थात भ्रूण प्रत्यारोपण किया जाता है। इस तकनीक से जन्म लेने वाले बच्चों को आम भाषा में टेस्ट ट्यूब बेबी कहा जाता है। लेकिन भारत में आईवीएफ तकनीक के प्रयोग को लेकर बनाए गए कानून के अनुसार केवल 21 से 50 साल की महिलाएं ही इस तकनीक की मदद से बच्चे को जन्म दे सकती है। लेकिन चरण कौर 58 साल की उम्र में बच्चे को जन्म दिया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को लिखा लेटर

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 मार्च को पंजाब सरकार को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने चरण कौर की आईवीएफ की रिपोर्ट की मांग की है। जिसमें एक मीडिया रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि चरण कौर ने 58 साल की उम्र में आईवीएफ ट्रीटमेंट कराया था। सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 की धारा 21 (जी) (i) के तहत एआरटी सेवाओं के तहत जाने वाली महिला के लिए निर्धारित आयु सीमा 21-50 वर्ष के बीच है। इसलिए, आपसे अनुरोध है कि आप इस मामले की जांच करें और एआरटी (विनियमन) अधिनियम, 2021 के अनुसार इस मामले में की गई कार्रवाई की एक रिपोर्ट इस विभाग को प्रस्तुत करें।

17 मार्च को चरण कौर ने बच्चे को दिया था जन्म

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो साल बाद चरण कौर ने 17 मार्च को एक बेटे को जन्म दिया। इसके लिए उन्होंने आईवीएफ तकनीक की सहायता ली थी। बच्चे के जन्म के बाद बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर बच्चे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी।

यह भी पढ़ें:- BJP Action Against Congress : राहुल गांधी के शक्ति के खिलाफ लड़ाई वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, जानें क्या है पूरा मामला

Tags :
Balkaur Singh blames Punjab governmentcharan kaur IVF Treatmentgovernmenthealth ministry sought report punjab governmentIVFpunjab governmentSidhu Moosewala Mother charan kaurSidhu Moosewala Mother IVF Treatmensinger Sidhu MoosewalaUnion Home Ministry wrote letter to Punjab Governmentwhat is IVF

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article