पहलगाम हमले के बाद से शोएब इब्राहिम को किया जा रहा ट्रोल, पाकिस्तान जाने की मिल रही नसीहत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है। हर कोई उन बेगुनाह पर्यटकों को मारे जाने से दुखी है। ऐसे में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने भी इस दर्दनाक हमले पर प्रतिक्रिया दी और दुख जताया। साथ ही यह भी बताया कि इस आतंकवादी हमले के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया।
पहलगाम हमले के बाद शोएब इब्राहिम को किया जा रहा ट्रोल
दरअसल, हमले से पहले शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान के साथ कश्मीर घूमने गए थे और जिस दिन यह हमला हुआ, उसी दिन शोएब श्रीनगर से दिल्ली पहुंचे थे। शोएब ने वापस आकर अपना हेल्थ अपडेट दिया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल कर दिया गया। अब, उन्होंने बताया कि उन्हें लोगों की नफरत भी झेलनी पड़ रही है।
शोएब ने अपने व्लॉग में कहा, ''कश्मीर में जो दर्दनाक हमला हुआ है, उसकी वजह से मन ठीक नहीं है। हम भी कश्मीर में थे। जब भी दुनिया में आतंकी हमला होता है, तो इंसानियत का सर झुकता है और उससे ज्यादा सर झुकता है मुस्लिम का, जैसे मेरा। मैं दो गुना ज्यादा शर्मिंदा हूं कि जिन दहशतगर्दों ने ये किया है, धर्म पूछ-पूछ कर मारा है। नीचता की हद पार की है। उनके नाम मुस्लिम हैं, लेकिन मैं उनकों मुस्लमान नहीं मानता। मैं उनको इंसान नहीं मानता हूं, जो इंसान धर्म के नाम पर बेगुनाह को मारता है, वो मेरी नजर में इंसान ही नहीं है और न ही मुस्लिम है।''
शोएब को दी जा रही पाकिस्तान जाने की नसीहत
आगे शोएब कहते हैं, ''इन दहशतगर्दों को दर्दनाक सजा दी जाए। कश्मीर और कश्मीर के लोग ये डिजर्व नहीं करते। इन लोगों को पकड़कर चौराहे पर लटकाया जाए। इनकी चमड़ियां निकाली जाए दुनिया के सामने और उसके बाद उन्हें दो गज जमीन भी न दी जाए। कभी भी कोई धर्म गलत नहीं होता है। हमेशा इंसान गलत होता है। कुछ दहशतगर्दों की वजह से पूरी कम्युनिटी टारगेट हो रही है। मुझे कितनी बातें सुनने को मिल रही हैं। लोग बोल रहे कि पाकिस्तान चले जाओ। अरे क्यों चले जाएं पाकिस्तान, मेरे बाप-दादा ने ये जमीन चुनी है। हम इस जमीन पर सजदा करते हैं और इसी जमीन पर दफन होंगे।''
बता दें कि जब शोएब ने कश्मीर से वापस आकर फैंस को अपडेट देने के लिए अपना व्लॉग पोस्ट किया था, तो उसके तुरंत बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया था। अब इस पर बात करते हुए शोएब ने कहा कि जब उन्होंने पोस्ट शेयर की थी, तब उन्हें पूरी खबर के बारे में नहीं पता था। ऐसे में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। शोएब ने यह भी कहा कि लोग उनके परिवार को बेवजह ट्रोल करते हैं, जबकि उन्होंने व्लॉग भी नहीं डाला। वहीं, अन्य लोगों ने व्लॉग के साथ-साथ गाने भी प्रमोट किए और सब अपना-अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''आप भी अपना काम कर रहे होंगे, क्या आप खाना नहीं खा रहे हैं?''
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कुछ आतंकवादियों ने वहां घूमने आए पर्यटकों को गोली मार दी। उन्हें नाम पूछकर मारा गया। पहले उनसे नमाज और कलमा पढ़ने के लिए कहा गया और जो लोग ऐसा नहीं कर पाए, उन्हें गोली मार दी गई।
ये भी पढ़ें :