• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'CID 2' में हुई शिवाजी साटम की वापसी, पार्थ समथान ने वीडियो शेयर कर दिखाई ACP प्रद्युमन की झलक

'सीआईडी 2' में एसीपी प्रद्युमन की वापसी हो गई है। हाल ही में, एक वीडियो आया है, जिसमें शिवाजी साटम और पार्थ समथान बात करते दिख रहे हैं।
featured-img

Shivaji Satam Returns CID: छोटे पर्दे का पॉपुलर शो 'सीआईडी 2' पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, शो में बहुत बड़ा ट्विस्ट आया था, जिसमें एसीपी प्रद्युमन की मौत का सीक्वेंस दिखाया गया था। ऐसे में एसीपी का रोल करने वाले दिग्गज अभिनेता शिवाजी साटम की शो से विदाई हो गई थी। उनकी जगह पर नए एसीपी के तौर पर अभिनेता पार्थ समथान की एंट्री की गई थी। हालांकि, अब शो के मेकर्स ने फैंस को खुश कर दिया है।

'सीआईडी 2' में हुई ACP प्रद्युमन की वापसी

दरअसल, शो से शिवाजी साटम की विदाई के बाद फैंस का दिल टूट गया था, क्योंकि शो के साथ-साथ इसमें एसीपी का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम का भी एक अलग ही फैनबेस है। अब, उन्हीं फैंस के लिए एक गुडन्यूज है। दरअसल, शो में शिवाजी साटम की फिर से वापसी हो रही है। हाल ही में, सीआईडी के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवाजी एसीपी के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि यह वीडियो पार्थ समथामन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वह एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) से मिलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों काफी हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ पार्थ ने कैप्शन में लिखा है, ''देखिए, अब कौन वापस आ रहा है। एसीपी प्रद्युमन वापस आ रहे हैं। एसीपी प्रद्युमन के साथ शूटिंग। शिवाजी साटम के साथ काम करके अच्छा लगा। फैंस शिवाजी साटम को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।''

'सीआईडी 2' के बारे में

बता दें कि 'सीआईडी 2' में एसीपी प्रद्युमन की मौत का ट्विस्ट दिखाया गया था, जिसने शो में इंस्पेक्टर दया और अभिजीत को तोड़ दिया था। हालांकि, नए एसीपी की एंट्री ने उन्हें हिम्मत दी, जिसके बाद एसीपी प्रद्युमन से जुड़े केस की कड़ी जांच की गई। खैर, शो में दया, अभिजीत और एसीपी की आइकॉनिक जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। अब, जबकि शो में पुराने एसीपी की एंट्री हो चुकी है, तो फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज