नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sex Racket Exposed: दिल्ली के होटलों में चल रहा था गंदा काम, 7 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह किया मामले का खुलासा!

Sex Racket Exposed: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल वालों की दिल्ली अब गंदी होती जा रही है। यहां के होटलों में सैक्स रैकेट के लिए ऑन डिमांड लड़कियां उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा दिल्ली पुलिस ने...
04:25 PM Mar 23, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Sex Racket Exposed: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल वालों की दिल्ली अब गंदी होती जा रही है। यहां के होटलों में सैक्स रैकेट के लिए ऑन डिमांड लड़कियां उपलब्ध कराने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया। पुलि से मामले में मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही विदेशी लड़कियों सहित कुल 23 लड़कियां बरामद की गईं। इसकी पुष्टि डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कारवाई जिला के पहाड़गंज थाना के श्रद्धानंद मार्ग पुलिस चौकी और हिम्मत गढ़ चौकी की ज्वाइंट टीम ने किया। बरामद की गई लड़कियों में 3 नाबालिग हैं। इनके पास से 7 मोबाइल और 2 स्कूटी को जब्त किया गया।

10 मिनट के अंदर ‘ऑर्डर’ समाप्त

इस रैकेट में दलालों ने एक प्री प्लान सिस्टम बनाया हुआ था। वे लड़कियों को 5 से 10 मिनट के लिए भेजते थे। कस्टमर से 10,000 रुपये तक की रकम ली जाती थी। होटल्स और मकानों के बाहर कई डिलीवरी बॉय अपनी स्कूटी और बाइक के साथ तैयार रहते थे। ग्राहक के ऑर्डर करने पर वे लड़की को 10 मिनट में होटल पहुंचाते और फिर वापस बेस पर छोड़ देते थे। पूछताछ में पता चला कि लड़कियों को ऑन डिमांड ऑर्डर पर पहाड़गंज के होटलों में पहुंचाया जाता था। जिस तरह गाड़ी चोर ऑन डिमांड गाड़ी पहुंचाते हैं, उसी तरह इस रैकेट को भी चलाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार जहां से डिमांड मिलता स्कूटी पर उस होटल में लड़कियों को पहुंचाया जाता था।

पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल से लड़कियां

डीसीपी के अनुसार पुलिस को इंफोर्मेशन मिली थी कि पहाड़गंज के कुछ होटलों और मकानों में लड़कियों को जबरदस्ती रखकर सैक्स रैकेट के लिए मजबूर किया जा रहा है। लड़कियों को अलग-अलग शहरों जैसे, वेस्ट बंगाल, नेपाल और दिल्ली के अलग अलग इलाकों से लाया गया। उन्हें पहाड़गंज मेन बाजार के एक घर में रखा गया। सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज किरण सेठी, सब इंस्पेक्टर वरुण, हेड कांस्टेबल संजय, विकास पूनिया इत्यादि की टीम ने छापा मारा। इसमें 23 लड़कियां बरामद की गईं, जिनमें से 3 नाबालिग हैं। इनमें उज़्बेकिस्तानी लड़की भी शामिल है।

नकली कस्टमर बनाकर भेजा

जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया। पुलिस ने एक नकली कस्टमर बनाकर भेजा। जब मामले की पुष्टि हो गई तो देर रात पुलिस की टीम ने रेड मारा, जिससे आरोपी भागने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने इससे जुड़े काफी दलालों को भी पकड़ा। जो 23 लड़कियां बरामद की गईं, उनमें से 10 नेपाल की रहने वाली हैं। बाकी बंगाल और दिल्ली के दूसरे इलाकों की बताई जा रही हैं।

पुलिस ने जिन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान नुरसद आलम, राहुल आलम, अब्दुल, मोहम्मद तौसीफ, समीम, मोहम्मद जरूल और मोनीष के तौर पर हुई। यह सभी बिहार के किशनगंज, वेस्ट बंगाल के दिनाजपुर और दिल्ली के कमला मार्केट इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि रैकेट को निज़ाम और रेहान नाम के दो लोग चला रहे थे, जो अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें:

अधजले नोटों की गड्डियां, बोरों में भरा मलबा...जस्टिस वर्मा के घर से क्या क्या मिला? वीडियो आया सामने

सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

Tags :
crime newsDelhi PoliceLatest Newssex racket bustedSex Racket ExposedToday Newstop newsTrending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article